Site icon चेतना मंच

Delhi NCR Lockdown : दिल्ली, नोएडा में 3 दिन तक यह चीजें रहेगी पूरी तरह से बैन

Delhi NCR Lockdown

Delhi NCR Lockdown

Delhi NCR Lockdown/ नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर लगभग सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। इस शिखर सम्मेलन में 20 देशों के विदेशी मेहमान और वीवीआईपी गेस्ट शामिल होने जा रहे हैं। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान न केवल दिल्ली बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लोगों को असुविधा होने वाली है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगी है।

Delhi NCR Lockdown

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 से 10 सितंबर 2023 तक जी20 सम्मेलन आयोजित किया गया है। इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों को कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पडेगा। हालात कुछ लॉकडाउन जैसे हो जाएंगे। न तो कोई अपने घर से बाहर निकल सकेगा और नहीं स्टूडेंट स्कूल कालेज जा सकेंगे। वाहन न चलने के कारण सड़के पूरी तरह से सुनसान रहेंगी। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि तीन दिन के लिए दिल्ली और नोएडा में कौन कौन सी सेवाएं प्रभावित होंगी।

सभी दफ्तर बंद

दिल्ली में कई सड़कों पर यातायात बाधित रहेगा। इसलिए कर्मचारियों को असुविधा से बचाने के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार ने अपने सभी दफ्तरों को बंद रखने का आदेश दे दिया है। निजी दफ्तरों को भी बंद रखने को कहा गया है। कुछ संस्थान ‘वर्क फ्रॉम होम’ मोड में काम करेंगे।

स्कूल-कॉलेज

दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। एमसीडी के स्कूल भी बंद रहेंगे। 8 सितंबर को शुक्र है, 9 और 10 को शनिवार-रविवार रविवार को तो वैसे भी स्कूल बंद ही रहता है। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को भी छुट्टी होगी।

मेट्रो का रहेगा सहारा

नई दिल्ली क्षेत्र में 8 से 10 सितंबर के बीच केवल आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मेडिकल इमर्जेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी वजह से आप निकल नहीं सकते हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने के लिए निर्धारित रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। तीन दिनों में दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो ही सबसे बेहतर विकल्प होने वाला है। हालांकि, कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद रह सकते हैं।

बैंक, दुकानें और मॉल बंद

नई दिल्ली जिले में सभी बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें और मॉल्स को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

गली मोहल्ले की दुकानें

यदि आप नई दिल्ली के अलावा राजधानी के किस्सी हिस्से में रहते हैं और सोच रहे हैं कि तीन दिन के लिए सामान घर में स्टोर कर लिया जाए तो ऐसा करने की जरूरत नहीं है। सभी जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। किराना स्टोर, सब्जी, दूध दवा आदि की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलेगी। ध्यान दें कि प्रतिबंध सिर्फ गैर जरूरी गतिविधियों पर है।

पीएम मोदी ने मांगी माफी

इन प्रतिबंधों को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि मेहमान आने वाले हैं। पीएम ने कहा कि अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली के लोगों को असुविधा हो सकती है। इसके बावजूद इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वे मदद करें। यूं तो दिल्ली में ‘वीवीआईपी मूवमेंट’ आम बात है। जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 19 देश और यूरोपियन यूनियन के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने आ रहे हैं और इस वजह से अभूतपूर्व इंतजाम किए जाएंगे। Delhi NCR Lockdown

Delhi Noida Lockdown : तीन जोन में बांटा गया दिल्ली महानगर, नोएडा में भी रहेगा लॉकडाउन का असर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version