नोएडा(चेतना मंच)। झुग्गी बस्ती सेक्टर-50, नोएडा में बच्चों एवं जरूरतमंद गरीबों को दीदी की रसोई की संचालिका व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मंजू शर्मा ने निशुल्क कपड़ा व भोजन का वितरण किया।
इस अवसर पर रितू सिन्हा व गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि दीदी की रसोई लंबे समय से लगातार गरीब जरूरतमंद लोगो की मदद करने के प्रयास में लगी हुई है, दीदी की रसोई के द्वारा लगातार मजदूर बस्ती एवं गरीब जरूरतमंद एवं बच्चों को भोजन वितरण, कपड़ा व अन्य जरूरत का सामान वितरित करती रहती है। जिससे बहुत सारे गरीब जरूरतमंदों की मदद हम कर पाते हैं।
कपड़ा व खाना वितरण में दीदी की रसोई टीम की कार्यकर्ता गुडिय़ा देवी, काजल देवी, राजकुमार पूजा देवी आदि ने सहयोग किया।