Site icon चेतना मंच

दूसरे हवाई अड्डों से 15 प्रतिशत कम होगा Noida Airport से उड़ने वाली फ्लाइट का किराया

Noida Airport

Noida Airport

Noida Airport : उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित किए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। यह खबर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। खबर यह है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया देश के अन्य हवाई अड्डों से कम होगा। नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स का टिकट दूसरे हवाई अड्डों से 15 प्रतिशत कम होगा। इससे न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान में फायदा लाभ मिलेगा।

Noida Airport News

यात्रियों को किराये में मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट

आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और ज्यादातर काम को पूरा भी किया जा चुका है। संभावना जताई जा रही है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वर्ष 2024 से फ्लाइट्स उड़ान भरना शुरू कर देगी। अब सरकार इस बात पर जोर दे रहे है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को क्या विशेष सुविधा दी जाए, जो अन्य दूसरे हवाई अड्डों से बेहतर हो। इसलिए यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों को किराये में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

हर साल होगी 1.04 लाख करोड़ की आय

उदाहदण के लिए, यदि दिल्ली से किसी शहर का किराया 3500 रुपये है तो वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2800 रुपये में लगेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट के शुरू होने के छह साल बाद यहां से 1.04 लाख करोड़ रुपये सालाना आय होगी। इससे यूपी सरकार और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण को भी मुनाफा होगा। इसके साथ ही हर साल पांच फीसदी की बढ़ोतरी भी होगी।

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, छह वर्ष तक निर्माणकर्ता कंपनी अपनी लगाई गई राशि वसूलेगी। इसके बाद हर साल 1.04 लाख करोड़ रुपये हर साल आमदनी होगी। यह आमदनी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सभी अंशधारकों में निवेश के अनुसार बांटी जाएगी। इसमें 37.5 प्रतिशत यूपी सरकार, 37.5 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण, 12.5 फीसदी यमुना प्राधिकरण और 12.5 प्रतिशत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिलेगी।

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में स्थित दिल्ली एयरपोर्ट से प्रतिदिन 2072 फ्लाइट उड़ान भरती हैं, जबकि नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर छह रनवे तैयार हो रहे हैं। यहां से पहले दिन 65 उड़ान भरी जाएंगी।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में किस्मत से नहीं हुनर के दम पर लगा पाएंगे फैक्ट्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version