Site icon चेतना मंच

FRUAD : इन्वेस्टर क्लीनिक नामक बिल्डर का एक और ”कारनामा’,’ महिला को ठगा

FRUAD

FRUAD

FRUAD : नोएडा। तथाकथित नामी बिल्डरों के द्वारा भोले भाले लोगों को ठगे जाने का सिलसिला निर्बाध गति से जारी है। कई बिल्डरों ने तो हजारों खरीदारों को ठग लिया है। इन बिल्डरों के विरुद्ध आए दिन ठगी के मामले दर्ज होते हैं। ऐसा ही एक (कारनामा) इन्वेस्टर क्लीनिक नामक बिल्डर का सामने आया है।

FRUAD

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी एक महिला ने थाना सेक्टर 126 में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने वर्ष 2015 में सेक्टर 126 स्थित मैसर्स होम एंड साउल इंफ्राटेक प्रोजेक्ट की 17 वी मंजिल पर फ्लैट बुक कराया था। इस दौरान आईसी इन्वेस्टर कंपनी के निदेशक सनी कात्याल, हनी कात्याल, साक्षी कात्याल, गीता कात्याल, राहुल रस्तोगी, अमर खन्ना ने फ्लैट की कीमत 73 लाख रुपये बताई थी। आरोपियों ने उससे एडवांस के तौर पर कई बार में 31 लाख रुपये ले लिए और 2 साल के भीतर फ्लैट का पजेशन देने का आश्वासन दिया। निर्धारित अवधि बीतने के पश्चात भी जब फ्लैट का पजेशन नहीं मिला तो उसने इन्वेस्टर क्लीनिक के डायरेक्टरों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

महिला का आरोप है कि फ्लैट मिलने की आस में 7 साल बीत गए लेकिन उन्हें पजेशन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने निदेशकों से मुलाकात कर फ्लैट का पजेशन देने अथवा पैसे वापस किए जाने की मांग की।इस पर बिल्डर ने जमा धनराशि से 25 प्रतिशत धनराशि काटने की बात कही। महिला का आरोप है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी निदेशकों ने उसके साथ बदसलूकी कर मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए।

थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में फ्लैट, प्लॉट व दुकान दिलाने का झांसा देकर इन्वेस्टर क्लीनिक बिल्डर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पूर्व में भी इन्वेस्टर क्लिनिक के निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। पीड़ितों का आरोप है कि धनपति बिल्डर के पैसे व रसूख की वजह से उसके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है जिस कारण उनके हौसले खासे बुलंद हैं।

Noida Political News : … अब विधायक चले गांव की ओर

Exit mobile version