Site icon चेतना मंच

यूपी 112 के रेस्पॉन्स में गौतमबुद्घनगर फिर प्रथम स्थान पर

नोएडा (चेतना मंच)। यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार दूसरी बार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। माह अगस्त में पूरे प्रदेश के यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत माह में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 450-500 इवेन्ट प्राप्त होते है। जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल 112 से 66 चार पहिया पीआरवी व 51 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुॅचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है।
महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी चलती है, एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पान्स के लिये 4 पीआरवी ईस्टन-पैरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है, जिनके द्वारा हाईवे पर गश्त के साथ इवेन्ट की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है।

विगत 2 माह में प्रदेश के यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 10 बार ‘पीआरवी ऑफ द डेÓ का खिताब प्राप्त किया गया है।

Advertising
Ads by Digiday

सैक्टर-50 मे गोइंका पब्लिक स्कूल के पास रवि प्ले स्कूल की बिल्डिंग में आग लगने से फंसे 4-5 व्यक्तियों को पीआरवी 1853 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सकुशल बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोट नहर के पुल के पास नहर में डूब रही एक महिला को पीआरवी 1869 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त महिला को बडी मसक्कत से बाद तेज बहती हुई नहर से बाहर निकालकर उपचार हेतु दादरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version