सीजीएम ने सेक्टरों का दौरा कर जलभराव का किया निरीक्षण
चेतना मंच
नोएडा (चेतना मंच)। प्राधिकरण के मुख्य महा प्रबंधक राजीव त्यागी, तथा वर्कसर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक सतेंदर गिरी ने आज सुबह सेक्टर- 48, 47, 46, 75 मीटर रोड, सेक्टर-100 होते हुए अंडरपास तक व हाजीपुर से आम्रपाली से सेक्टर-45 तक विभिन्न स्थानों का दौरा करके जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहत कर्मचारियों को निर्देश दिये कि दोपहर तक जलभराव खत्म करके समस्या का समाधान कर दिया जाए।
उन्होंने सेक्टर- 100, 107 के तिराहे पर भरे नाले के लिए ततकाल स्वास्थ्य विभाग से नाले की सफाई हेतु निर्देशित किया।