ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा-1 सेक्टर के बस स्टैंड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा लाइव
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली डेल्टा वन सेक्टर के बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई तो शव की पहचान सुभाष उर्फ लाला उर्फ अरविंद पुत्र रन सिंह (45 वर्ष) निवासी देवटा थाना दनकौर के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच पता चला है कि सुभाष नोएडा में मजदूरी करता था। वह पिछले 6 माह से बीमार चल रहा था। शव पर चोट के कोई निशान नहीं है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।
नोएडा प्राधिकरण की सांठगांठ से चल रहा वेंडर जोन घोटाला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।