Site icon चेतना मंच

एनजीटी का कड़ा फरमान, ग्रेटर नोएडा के मामले में एक्शन के निर्देश

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने ग्रेटर नोएडा शहर के मामले में कड़ा निर्देश जारी किया है। अपने सख्त फरमान में एनजीटी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को कहा है कि ग्रेटर नोएडा शहर की एनआरआई सिटी में एसटीपी के मामले में तुरंत कार्यवाही करें। एनजीटी ने यह आदेश ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी की आरडब्ल्यूए की एक याचिका पर दिया है।

ग्रेटर नोएडा की पुरानी मांग

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर के ओमेगा-2 सेक्टर में एनआरआई रेजीडेंसी अपार्टमेंट स्थापित है। इस अपार्टमेंट को एनआरआई सिटी भी कहा जाता है। ग्रेटर नोएडा की एनआईआर सिटी के अपार्टमेंट में 800 से अधिक परिवार रहते हैं। यहां रहने वाले नागरिक लम्बे अर्से से मांग कर रहे थे कि उनकी सोसायटी में सीवेज सिस्टम प्लांट (एसटीपी) की प्रॉपर व्यवस्था कराई जाए। ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में एसटीपी की प्रॉपर व्यवस्था न होने के कारण लाखों लीटर पानी की रोड पर बर्बादी हो रही है। नागरिकों का आरोप है कि बार-बार मांग करने के बावजूद एसटीपी की प्रॉपर व्यवस्था नहीं हुई है।

आरडब्ल्यूए ने की थी रिट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन से कोई मदद न मिलने के कारण ग्रेटर नोएडा शहर के ओमेगा-2 सेक्टर की एनआरआई रेजीडेंस अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने एनजीटी में रिट याचिका दायर की थी। एनजीटी ने सुनवाई करते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया है। अपनी निस्तारण आदेश में एनजीटी ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को खास निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी में एसटीपी की प्रॉपर व्यवस्था कराने की कार्यवाही को तुरंत अमल में लाया जाए।

Greater Noida News in hindi 

सेक्टर-55 में श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह कल : डा. राजन श्रीवास्तव

नोएडा में  बुधवार को यम द्वितीया के शुभ अवसर पर सेक्टर-55 स्थित शिव शक्ति मंदिर में पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कायस्थ सभा तथा श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह जानकारी ट्रस्ट के न्यासी डॉ. राजन श्रीवास्तव तथा कायस्थ सभा के अध्यक्ष आर एन श्रीवास्तव एवं महामंत्री विक्रम श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 55 के सी ब्लॉक स्थित शिव शक्ति मंदिर में स्थापित श्री चित्रगुप्त मंदिर में प्रात: 9 बजे पूजन होगा तत्पश्चात 12:30 बजे भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मालूम हो कि श्री शिव शक्ति मंदिर में चित्रगुप्त प्रतिमा स्थापित होने के बाद से हर वर्ष यहां पर धूमधाम से चित्रगुप्त पूजन समारोह आयोजित होता है। जिसमें कायस्थ समाज के हजारों लोग सपरिवार शामिल होते हैं।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version