Site icon चेतना मंच

हिंडन व यमुना को बनाया जाएगा जीवनदायिनी!

नोएडा (चेतना मंच)। हिंडन तथा यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा जिससे गंगा की इन सहायक नदियों को भी जीवनदायिनी बनाया जा सके। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं प्रभारी जिलाधिकारी रितु महेश्वरी के निर्देश पर जिला गंगा समिति की बैठक की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में यमुना एवं हिडन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने व दोनों नदियों का पुनरुद्धार करने के लिए स्थल निरीक्षण कर एक एक्शन प्लान तैयार किया जाए। ताकि एक्शन प्लान के अनुरूप जनपद में व्यापक स्तर पर दोनों नदियों के पुनरुद्धार एवं स्वच्छ बनाने की दिशा में अच्छे प्रयास संभव हो सके। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि यह कार्य जनसहयोग के आधार पर संभव हो सकेगा। अत: विभागीय अधिकारियों के द्बारा कार्य योजना तैयार करते हुए जन सहभागिता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि जनपद में दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरोद्धार करने की दिशा में अच्छा कार्य सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि यमुना एवं हिडन नदी के किनारे अवैध निर्माण रोकने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार दोनों नदियों में प्रदूषण को रोकने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्बारा गुणवत्ता परक रूप से कार्य योजना तैयार करते हुए इस दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किया जाए ताकि जिला गंगा समिति के गठन का उद्देश्य पूर्ण हो सके। आयोजित बैठक का संचालन डीएफओ पीके श्रीवास्तव के द्बारा किया गया। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, सिचाई विभाग के अधिकारी, पंचायत राज विभाग के अधिकारी तथा स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version