Site icon चेतना मंच

Ukraine War : यूक्रेन को मानवीय मदद में भारत अग्रणी आरटीआई का जवाब

Ukraine Russia War

Ukraine Russia War

Noida News: नोएडा। यूक्रेन (Ukraine )और रूस(Russia) के बीच जारी युद्ध मे भारत  की भूमिका तटस्थ रहने के बावजूद भारत सरकार मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन को लगातार मानवीय मदद पहुंचा रहा है। विदेश मंत्रालय में समाजसेवी व अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा दायर की गई एक आरबीआई के जवाब में सरकार द्वारा यूक्रेन की दी जा रही मदद के बारे में पता चलता है।

रूस द्वारा यूक्रेन से जारी युद्ध में जहाँ भारी तबाही मची हुई है। इस मुददे पर भारत के तटस्थ रहने के चलते कई देशों में उसकी आलोचना भी हुई है। लेकिन इन सबके बावजूद भारत सरकार मानवीय पहलुओं को ऊपर रखते हुए यूक्रेन की मदद कर रहा है।
नोएडा के समाजसेवी एवं अधिवक्ता रंजन तोमर ने फरवरी से अब तक की गई मदद की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में मंत्रालय कहता है की पहली कंसाइनमेंट में भारत द्वारा 3,82,14,987.63 करोड़ की मदद पहुंचाई गई जिनमें दवाइयां, टेंट, तारपोलिन, ग्लव्स, सोलर लैंप, चादरें, स्लीपिंग मैट्स, सिरिंज जैसी ज़रूरी चीज़ों को पहुँचाया गया।

इसके बाद दूसरी कंसाइनमेंट में दवाइयों समेत अन्य सामान जिसकी कीमत 1 ,75 , 40 ,838 करोड़ रुपए की मदद यूक्रेन भेजी गई।  कुल मदद 5 ,55 ,57 ,825 . 63 करोड़ रुपए की मदद अबतक भारत दवाइयों , टेंट आदि में कर चुका है। इस दौरान भारत युद्ध विराम को लेकर भी लगातार दोनों देशों से बात कर ही रहा है , और आगे भी मानवीय मदद के लिए रसद भेजता रहेगा।

श्री तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की इन तथ्यों से यह साफ़ हो जाता है की भारत इस  युद्ध में तटस्थ होते हुए भी लगातार मानवीय पहलु और उसके मद्देनजऱ अपनी जि़म्मेदारियों को  भांति समझते हुए आगे बढ़ रहा है , विश्व पटल पर तटस्थ रहना बेहद आवश्यक भी है और भारत की विश्व शक्ति बनने के लिए एक ज़रूरी कदम भी।  

Exit mobile version