Jewar Airport News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जनता के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि अब तक ट्रेन सेवा से वंचित रहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जनता को ट्रेन की सेवा मिल सकती है। आरआरटीएस कॉरिडोर को जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक नमो भारत ट्रेन चलाए जाने का खाका सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के माध्यम से प्रोजेक्ट रिपोर्ट सरकार यूपी सरकार को भेज दी गई है।
Jewar Airport News in hindi
आपको बता दें कि देश के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद से दुहाई तक के प्रथम खंड पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू किए जाने के कार्यक्रम के दौरान ही इस कॉरिडोर को गाजियाबाद से जेवर तक ले जाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद एनसीआरटीसी ने फिजिकल रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया था। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी इस प्रोजेक्ट की सिफारिश की थी।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स बताते हैं कि फिजिकल रिपोर्ट बनाकर यीडा को भेज दी गई है। अब YEIDA के माध्यम से यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार के पास भेजी जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद प्रोजेक्ट पर आगे काम किया जाएगा। इस रिपोर्ट में दो रूट सुझाए गए हैं।
उधर, सांसद वीके सिंह का कहना है कि आरआरटीएस कॉरिडोर की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद अब जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को जल्द ही एक नया तोहफा मिल सकता है।
45 करोड़ की संपत्ति के मालिक पति के मर्डर के लिए बीवी ने बेटे को किया था बाथरुम में बंद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।