Tuesday, 8 October 2024

जेवर एयरपोर्ट के आस-पास बनेंगे प्राइवेट अस्पताल तथा नर्सिंगहोम

Jewar Airport : UP के ग्रेेटर नोएडा शहर की बगल में विकसित हो रहे यमुना सिटी के क्षेत्र में जल्दी…

जेवर एयरपोर्ट के आस-पास बनेंगे प्राइवेट अस्पताल तथा नर्सिंगहोम

Jewar Airport : UP के ग्रेेटर नोएडा शहर की बगल में विकसित हो रहे यमुना सिटी के क्षेत्र में जल्दी ही प्राइवेट अस्पताल तथा नर्सिंगहोम बनेंगे। यमुना सिटी में ही देश का सबसे बड़ा हवाई अडडा जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट के आस-पास यमुना के क्षेत्र में अस्पताल, नर्सिंग होम, कॉर्पोरेट ऑफिस तथा स्कूल खोलने के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने संस्थागत भूखंडों की स्कीम घोषित की है।

Jewar Airport Update News

यीडा (YEIDA) ने निकाली योजना

आपको बता दें कि यीडा (YEIDA) ने सोमवार 11 दिसंबर 2023 को संस्थागत भूखंडों की एक योजना घोषित की है। इस योजना के तहत जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में प्राइवेट अस्पताल तथा नर्सिंगहोम खोलने के लिए भूखंड आवंटित किए जांएगे। नर्सिंगहोम के लिए भूखंड एक हजार वर्ग मीटर साइज का घोषित किया गया है। अस्पताल के लिए आवंटित किए जाने वाले भूखंड का साइज 10900 वर्ग मीटर रखा गया है। नर्सिंगहोम तथा अस्पताल बनाने के इच्छुक नागरिकों तथा डाक्टरों को भूखंड (प्लॉट) आवंटित किए जाएंगे। जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाले नर्सिंगहोम तथा अस्पताल के लिए जमीन का रेट 1265 रूपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है।

नर्सिंग होम और अस्पताल के लिए स्कीम

नर्सिंगहोम तथा अस्पताल बनाने के साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के पास कॉर्पोरेट ऑफिस बनाने के लिए भी स्कीम निकाली गई है। कॉर्पोरेट ऑफिस बनाने के लिए दो हजार वर्ग मीटर तक के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए भूखंड के रेट 23770 रूपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार जेवर एयरपोर्ट के आसपास सीनियर सेक्रेण्ड्री स्कूल खोलने के लिए भी भूखंड आवंटित करने के लिए स्कीम में व्यवस्था की गयी है। स्कूल खोलने के लिए 1015 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया जाएगा। स्कूल के लिए आंवटित किए जाने वाले भूखंड का रेट बेहद सस्ता रखा गया है। 13151 रूपए प्रति वर्ग मीटर के रेट पर स्कूल के लिए भूखंड आवंटित किया जाएगा।

यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास अस्पताल, नर्सिंगहोम तथा स्कूल बनाने के लिए भूखंडों की स्कीम 11 दिसंबर 2023 को घोषित कर दी है। यह स्कीम 1 जनवरी 2024 तक खुली रहेगी। अगले 20 दिनों में कोई भी नागरिक जेवर एयरपोर्ट के पास अपना संस्थान स्थपित करने के लिए भूखंड लेने के मकसद से यीडा के निर्धारित फार्म पर आवेदन कर सकता है। YEIDA के CEO अरूणवीर सिंह ने बताया कि जल्दी ही जेवर एयरपोर्ट के पास कुछ और महत्वपूर्ण योजनाएं घोषित की जाएंगी। इन दिनों यीडा के क्षेत्र में दुनिया भर के निवेशक रूचि ले रहेे हैं।

नोएडा में हर महीने 3 महिला और 6 ब​च्चियां बनती हैं हवस की शिकार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1