नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-2 थाने पर तैनात दरोगा द्वारा चेकिंग के दौरान एक वकील से अभद्रता को लेकर आज सैकड़ों वकील बार एसोसिएशन के बैनर तले सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया।
हालांकि पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। खबर लिखे जाने तक वकीलों का प्रदर्शन जारी था।
जानकारी के अनुसार थाना फेज-2 में तैनात दरोगा अरविंद चौधरी पर अधिवक्ता महेश नागर ने आरोप लगाया था कि दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की। इसको लेकर उन्होंने पहले पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया ।कार्यवाही नहीं होने पर आज जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
खबर लिखे जाने तक अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर के गेट पर नारेबाजी कर रहे थे। वही भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेट लगाए गए थे।
वहीं थाना फेज-2 के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ता महेश नागर चैकिंग के दौरान शराब के नशे में धुत्त थे और उन्होंने दरोगा के साथ खुद अभद्रता की। हालांकि अधिवक्ता इसे मानने को तैयार नहीं है। इस दौरान बार एसोसिएशन सचिव ऋषि टाईगर, पूर्व अध्यक्ष संजय भाटी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।