Site icon चेतना मंच

एनईए चुनाव: परस्पर परास्त करने को तीनों पहलवानों ने ठोंकी ताल

नोएडा। तकरीबन ढ़ाई वर्षों बाद फिर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) के चुनावी दंगल में चौ0 राजकुमार तथा चौ0 कुशलपाल तथा सुरेन्द्र पाल पैनल ताल ठोंक कर एक-दूसरे को परास्त करने को तैयार है। इनमें से कौन पहलवान चित होगा तथा कौन पट, यह तो 25 अगस्त को पता चलेगा, लेकिन दोनों ही पैनलों के बीच चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल जरूर बन गया है। कल तीनों ही पैनलों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिये।
21 अगस्त को नामांकन वापसी की तिथि है। चुनाव अधिकारी ओएसडी डा. अविनाश त्रिपाठी, सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल चुनाव संबंधी हर बारीकियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं।
बता दें कि यह चुनाव चौ. कुशलपाल के लिए अंतिम तथा प्रतिष्ठा से जुड़ा चुनाव माना जा रहा है। चूंकि उनके सेवानिवृत्त होने में दो वर्ष से कम समय बचा है। इसलिए यह उनका अंतिम चुनाव है। उधर चौ. राजकुमार इस बार भी दोबारा अध्यक्ष पद संभालने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। तीनों ही पैनलों के भाग्य का पिटारा 25 अगस्त को खुलेगा।
————-
चौ. कुशलपाल पैनल
अध्यक्ष: चौ. कुशलपाल
महासचिव: कपिल शर्मा
उपाध्यक्ष: प्रमोद कुमार, दीपक चौहान
सचिव: सतीश यादव, महेन्द्र सिंह
कोषाध्यक्ष: मीनू खान
————-
चौ. राजकुमार पैनल
अध्यक्ष: चौ. राजकुमार
महासचिव: महेश चंद
उपाध्यक्ष: धर्मेन्द्र शर्मा, वीरपाल
सचिव: राजपाल यादव, ईश्वर
कोषाध्यक्ष: अतुल कुमार
————-
सुरेन्द्र कुमार पैनल
अध्यक्ष: सुरेन्द्र पाल
महासचिव: गुरू प्रसाद यादव
उपाध्यक्ष: शिवराम यादव, रणधीर सिंह
सचिव: विकास, उमेश देवी
कोषाध्यक्ष: मनोज कुमार शर्मा

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version