Monday, 14 October 2024

जल्दी ही बसना शुरू हो जाएगा नया नोएडा शहर, 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर बनेगा New Noida

New Noida /नोएडा /ग्रेटर नोएडा। एक अच्छी खबर आ रही है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में एक नया…

जल्दी ही बसना शुरू हो जाएगा नया नोएडा शहर, 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर बनेगा New Noida

New Noida /नोएडा /ग्रेटर नोएडा। एक अच्छी खबर आ रही है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में एक नया नोएडा शहर बसेगा। न्यू नोएडा (New Noida) के नाम से बनने वाला यह शहर जल्दी ही आकार लेना शुरू कर देगा। न्यू नोएडा का पूरा खाका कागजों पर खींचा जाना शुरू हो गया है।

New Noida

कहां बसेगा न्यू नोएडा

चेतना मंच पहले भी प्रकाशित कर चुका है कि जल्दी ही न्यू नोएडा शहर बनेगा। अब इस नए शहर का पूरा खाका तैयार हो गया है। आपको बता दें कि यह न्यू नोएडा गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी व बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील के 81 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा शहर बसेगा। 81 गांवों के किसानों को 21102 हैक्टेयर भूमि अलग अलग ढंग से अधिग्रहित की जाएगी। उसी भूमि पर न्यू नोएडा शहर स्थापित किया जाएगा।

इस शहर को बसाते वक्त उन सभी गलतियों का ध्यान रखा जाएगा जो गलतियां नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना सिटी को बसाते हुए हो गई थी। यही कारण है कि शहर के लिए जमीन अधिग्रहित करने से पहले पूरा वित्तीय प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही मास्टर प्लान पर भी व्यापक मंथन किया जा रहा है।

कितनी जमीन पर क्या क्या बनेगा ?

आपको बता दें कि न्यू नोएडा शहर का प्लान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस शहर की भावी योजना के विषय में पूछे जाने पर श्रीमती रितु माहेश्वरी ने चेतना मंच को बताया कि न्यू नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ही होगा। इसका विकास भी उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम 1976 के तहत किया जाएगा। इस शहर में 8811 हैक्टेयर जमीन उद्योगों के लिए आरक्षित की जाएगी।

ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट के लिए जमीन

ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट के लिए 3283 हैक्टेयर जमीन निर्धारित की जाएगी। 3174 हैक्टेयर जमीन को ग्रीन बेल्ट के रुप में रखा जाएगा। साथ ही 2477 हैक्टेयर जमीन घरों के लिए आवासीय श्रेणी में रहेगी। इसी प्रकार स्कूल कॉलिज व दूसरी संस्थाओं के लिए 1682 हैक्टेयर जमीन का प्रावधान अलग अलग सेक्टरों में किया जाएगा। बाकी जमीन को व्यवसायिक, मनोरंजन स्थलों एवं दूसरी आवश्यक सुविधाओं के लिए पहले से निर्धारित करके रखी जाएगी। New Noida

PCS Jyoti Maurya: औरत पे ही उंगली क्यों उठाते हैं लोग ?

Noida Current News : शराब के कुछ शौकीन खुश तो कुछ हुए मायूस, आया नया नियम

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post