Tuesday, 23 April 2024

Noida: इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूवल के नाम पर ठगी करने वाले 3 ठग गिरफ्तार

Noida News: इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रूपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर भोले वाले लोगों से ठगी करने वाले…

Noida: इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूवल के नाम पर ठगी करने वाले 3 ठग गिरफ्तार

Noida News: इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रूपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर भोले वाले लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाज सेक्टर 63 में बकायदा दफ्तर खोलकर इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे।

Noida News

एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार मान को सूचना मिली कि सेक्टर 63 में कुछ जालसाज बकायदा दफ्तर खोल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सेक्टर 63 के ए ब्लॉक में छापा मारकर इमरान पुत्र मोहम्मद हाशिम, जितेंद्र अग्रवाल उर्फ जिगर पुत्र हरिओम अग्रवाल निवासी गाजियाबाद व बुलंदशहर निवासी रोहित सैनी को दबोच लिया। मौके से एक लैपटॉप, पांच डेक्सटॉप कंप्यूटर, 15 मोबाइल फोन, प्रिंटर, 8 एटीएम कार्ड, 4 डायरी, रजिस्टर, मोहर व चेक बुक बरामद हुई हैं।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह इंश्योरेंस रिनुअल कराने वाले लोगों का डाटा लेकर उन्हें कॉल करते हैं। कॉल में प्रयुक्त होने वाले सभी नंबर फर्जी आईडी पर पर लिए गए हैं। लोगों को फोन कर वह इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रुपयों में रिनुअल कराने का लालच देते हैं। इसके अलावा लैप्स पॉलिसी को भी शुरू कराने का झांसा देकर वह लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। लोगों के जाल में फंसने पर यह अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे।

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले करीब एएक साल से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं और अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने तथा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Pre Host Gaming: ऑनलाइन गेम धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post