Site icon चेतना मंच

Noida Accident : ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी कार, युवक की मौत

Greater Noida News

Greater Noida News

Noida Accident : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज गति में आ रही वैगनआर कार का चालक संतुलन खो बैठा और कार ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक अन्य सडक़ हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई।

Noida Accident :

मूल रूप से आगरा निवासी रोशन झा इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करता है। बीती शाम रोशन झा अपने साथी इरफान व शादाब के पश्चात वैगनआर कार से आगरा से वापस आ रहा था। रोशन झा व उसके साथी खोड़ा कॉलोनी में रह रहे हैं। थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में तेज गति में आ रही वैगनआर कार पर रोशन झा नियंत्रण खो बैठा और कार आगे जा रही ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने तीनों घायलों को जेपी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल शादाब और रोशन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र के हिंडन नदी पुस्ते पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार लाल चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News : छात्र का अपहरण करने वालों पर गैंगस्टर

Exit mobile version