Site icon चेतना मंच

नोएडा में रईसजादे के शौक ने ले ली एक मासूम की जान, हत्यारा रईसजादा फरार

Noida Accident

Noida Accident

सार

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में महंगी थार जीप में सवार रईसजादे के शौक ने एक मासूम राहगीर की जान ले ली। सड़क पर राहगीर को मरता हुआ देखकर रईसजादा अपनी थार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस फरार हत्यारे की तलाश कर रही है। यह मामला पूरे नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विस्तार

Noida Accident : नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 23 जुलाई की रात्रि को sector-41 यूटर्न पर तेज गति में आ रहे थार कार चालक ने पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल राहगीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक थार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

Noida Accident

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक की शिनाख्त किशन देव राय निवासी वैशाली बिहार के रूप में हुई। वह हाल में दुर्गा पार्क साउथ वेस्ट दिल्ली में रह रहे थे। इस संबंध में मनीष कुमार ने थार कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एडीसीपी ने बताया कि मौके से थार गाड़ी को जब्त किया गया है। कार नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। Noida Accident

Noida News : नोएडा पुलिस व चोर गिरोह के बीच हुई फायरिंग, पुलिस ने पूरा गिरोह दबोचा

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में सामने आई लव जिहाद की घटना, पहचान छुपाकर युवती को किया बर्बाद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version