Noida Authority : नोएडा। नोएडा प्राधिकरण से रितु माहेश्वरी का तबादला हो जाने के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंधन में भी बड़ा रददोबदल हो गया है। रितु माहेश्वरी के स्थान पर नोएडा प्राधिकरण के वर्तमान सीईओ डा. लोकेश एम को एनएमआरसी का नया प्रबंध निदेशक ( एमडी) नियुक्त किया गया है। नये एमडी ने मंगलवार को अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
एनएमआरसी की नई योजना
एनएमआरसी में एमडी का पद ग्रहण करने के बाद डा. लोकेश एम ने अधिकारियों के साथ बैठक करके समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल के कायाकल्प की योजना बनाई गई है। इस योजना में सबसे बड़ा प्रस्ताव यह है कि नोएडा मेट्रो रेल को एक उपनाम (निक नेम) दिया जाएगा। यह उपनाम क्या होगा इसके लिए विशेषज्ञों से राय ली जाएगी। आपको बता दें कि इस तरह का प्रयोग कर्नाटक के बंगलूरू में हो चुका है। बंगलूरू में मेट्रो का उपनाम “नम्मा” रखा गया है। उप्र में इस प्रकार का प्रयोग अभी तक नहीं हुआ है। पहली बार नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोशने में उपनाम रखने की योजना बनाई गई है।
यात्रियों की संख्या से हुए चिंतित
एनएमआरसी का पदभार ग्रहण करने के बाद डा. लोकेश एम ने एक्वा मेट्रो पर सेक्टर-51 से सेक्टर-101 तक यात्रा की। इस दौरान एनएमआरसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मेट्रो के इस रूट में यात्रियों की संख्या बेहद कम है। यात्रियों की कमी के कारण एनएमआरसी को मोटा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। डा. लोकेश ने इस पर चिंता व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि यात्रियों की संख्या बढ़ाये जाने के उपाय किए जाएं।
नोएडा मेट्रो रेल को एक उपनाम (निक नेम) दिया जाएगा
एक अधिकारी ने डा. लोकेश एम को बताया कि यदि एक्वा लाइन को नोएडा के सेक्टर-37 स्थित बोटेनिकल गाडॅन स्टेशन से जोड़ दिया जाए तो यात्रियों की समस्या पैदा नहीं होगी। नए एमडी ने इस प्रकार के नए सिरे से प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नोएडा मेट्रो के यात्रियों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।
#noidaauthority #ceomlokesh