Saturday, 20 April 2024

Noida Big Breaking : अब नोएडा में आम आदमी भी बन सकता है बड़ा व्यापारी व उद्योगपति

Noida : नोएडा । उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा शहर (Noida City )का संचालन करने वाले…

Noida Big Breaking : अब नोएडा में आम आदमी भी बन सकता है बड़ा व्यापारी व उद्योगपति

Noida : नोएडा । उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा शहर (Noida City )का संचालन करने वाले नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के बोर्डरूम से एक बड़ी ख़बर आ रही है ।ख़बर यह है कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने स्टार्टअप और नया व्यापार करने वालों के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए हैं ।अब यदि आप बड़े व्यापारी या उद्योगपति बनना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है ।

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिससे लोगों को अपना व्यवसाय करने का मौका मिलेगा। शहर के लोगों को 12 सेक्टरों में फ्यूल स्टेशन खोलने का मौका मिलेगा। इन फ्यूल स्टेशन पर एक ही जगह पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग करने की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा शहर के तीन बड़े पार्कों में कमर्शियल एक्टिविटी चलाने के लिए दुकानें एलॉट की जा रही हैं। शहर के बीचोबीच बनाए गए सिटी बस टर्मिनल में ऑफिस स्पेश उपलब्ध है। प्राधिकरण इन प्रॉपर्टी की बिक्री अतिशीघ्र शुरू करेगा।

ऋतु महेश्वरी ने बताया कि शहर की बढ़ती आबादी और शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए 12 सेक्टरों में फ्यूल स्टेशन विकसित किए जाने हैं। इनमें सेक्टर-47, सेक्टर-50, सेक्टर-69, सेक्टर-72, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-122, सेक्टर-137, सेक्टर-143बी, सेक्टर-155, सेक्टर-159 और सेक्टर-168 शामिल हैं। लाइसेंस के आधार पर पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह भूखंड आवेदक को ई-ऑक्शन के माध्यम से बोली लगाकर हासिल करने होंगे। लाइसेंसधारी इन पुलिस स्टेशनों पर कुछ अन्य गतिविधियां भी संचालित कर सकते हैं। मसलन, एयर पंप, वाहन प्रदूषण नियंत्रण केंद्र, शौचालय और मिनी कैफिटेरिया बनाने की इजाजत मिलेगी।

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि अथॉरिटी जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के तीन सबसे बड़े पार्कों में खानपान जैसी सुविधाएं संचालित करना चाहती है। शहर के सेक्टर-91 में बायोडायवर्सिटी एंड मेडिसिन पार्क, सेक्टर-93 के एक्सप्रेस व्यू पार्क और सेक्टर-150 में विकसित किए गए शहीद भगत सिंह पार्क में दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इन तीनों पार्कों को शहर के लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां आने वाले लोगों के लिए कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट और फूड प्लाजा बनाए गए हैं। इनका ई-टेंडर के जरिए लाइसेंस के आधार पर आवंटन किया जाएगा। आवंटन की दर 1076 रुपये प्रतिवर्ग मीटर निर्धारित की गई है। यह 3 वर्षों के लिए आवंटित की जाएंगी। जिसमें पहले साल 50 फीसद सब्सिडी दी जाएगी। दूसरे साल 25 फीसद सब्सिडी दी जाएगी। तीसरे साल में आवंटी को पूरा किराया 1076 प्रति वर्गमीटर की दर से चुकाना पड़ेगा। नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण ने शहर के सेक्टर-82 में सिटी बस टर्मिनल विकसित किया है। इसमें निर्मित दुकाने उपलब्ध हैं। ये दुकानें भी बेची जाएंगी। इन दुकानों की बिक्री दर 2,49,890 रुपये और 2,25,920 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई हैं। बस टर्मिनल में ऑफिस स्पेस भी उपलब्ध है। इसकी दर 1,42,394 रुपये प्रति वर्गमीटर रिजर्व प्राइस है। कमर्शियल स्पेस ई-ऑक्शन के माध्यम से नीलाम किया जाएगा। ऑफिस स्पेस शासकीय विभागों को आरक्षित दर पर और अन्य को ई-ऑक्शन के जरिए आवंटित किए जाएंगे।

 

 

Related Post