Site icon चेतना मंच

Noida Big Breaking : ‘जय श्रीराम’ कहने पर छात्र को बेरहमी से पीटा

Noida News

Noida News

Noida Big Breaking : करोड़ों हिंदुओं के हृदय में बसने वाले आराध्य भगवान ‘श्री राम’ का नाम लेना एक छात्र को काफी महंगा पड़ गया। स्कूल के पीटीआई शिक्षक ने ‘जय श्रीराम’ कहने पर एक छात्र को बुरी तरह पीटा। जब छात्र के परिजन स्कूल की प्रिंसिपल से अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो प्रिंसिपल ने भी आरोपी शिक्षक का बचाव करते हुए उल्टे परिजनों को खूब खरी-खोटी सुनाई तथा छात्र का स्कूल से नाम काटकर बाहर करने की धमकी दी।

Noida Big Breaking

दरअसल, मामला दादरी के आमका रोड स्थित सेंट हुड कान्वेंट स्कूल का है। यहां पर दीपक शर्मा एडवोकेट का पुत्र लक्ष्य शर्मा 11वीं कक्षा में कॉमर्स का छात्र है। 14 अगस्त को सभी छात्र स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रिहर्सल कर रहे थे। रिहर्सल समाप्त होने के बाद जब छात्र अपनी कक्षाओं में वापस जा रहे थे तभी कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगा दिए।

आवाज सुनकर वहीं टहल रहे स्कूल के पीटीआई टीचर यतीश तोंगड़ ने बाकी छात्रों को कुछ नहीं कहा बल्कि लक्ष्य शर्मा को पकडक़र बुरी तरह झकझोर दिया तथा 4-5 जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। लक्ष्य जब अपने घर पहुंचा तो रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। लक्ष्य के चाचा घटना सुनकर स्कूल की प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे तथा शिकायत की। इस पर स्कूल की प्रिंसिपल आशा शर्मा ने लक्ष्य के चाचा को बुरी तरीके से खरी खोटी सुनाई तथा कहा कि उनका भतीजा स्कूल का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा था। इसलिए पीटीआई ने उसकी पिटाई की।

Read More – गिरावट की चरम सीमा : आज तक न्यूज चैनल ने किया भारत के शहीदों का घोर अपमान

इसके बाद जब लक्ष्य के पिता दीपक शर्मा एडवोकेट को घटना की जानकारी हुई तो वे दो-तीन परिजनों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल के पास पहुंचे तथा उनसे बच्चे की बुरी तरह पिटाई का कारण पूछा। इस पर प्रिंसिपल उनके ऊपर भी भडक़ गई तथा कहा कि टीचर ने सही किया है। आप ज्यादा अपने बच्चे की पैरवी करोगे तो उसका स्कूल से नाम काट कर के बाहर निकाल देंगे। दीपक शर्मा ने प्रिंसिपल से कहा कि उनके बेटे ने ‘जय श्रीराम’ कहकर कोई बड़ा अपराध तो नहीं किया जिसके लिए उसे बुरी तरह पीटा गया।

बाउंसर का काम भी करता है टीचर

आपको बता दें कि इसी पीटीआई टीचर ने कुछ दिन पूर्व एक छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा था कि उसके कान का पर्दा फट गया था। यह पीटीआई शिक्षक यतीश तोंगड़ बॉडी बिल्डर है तथा स्कूल प्रबंधन के लिए बाउंसर का भी कार्य करता है। लक्ष्य के पिता दीपक शर्मा ने कहा कि वह इस घटना की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट करके सारी घटना से अवगत कराएंगे। उल्लेखनीय की इस स्कूल के चेयरमैन स्थानीय भाजपा नेता संदीप शर्मा हैं तथा स्कूल की प्रिंसिपल आशा शर्मा उनकी धर्मपत्नी है। इस घटना से स्कूल के सभी छात्र तथा उनके परिजन काफी डरे व सहमे हुए हैं। वहीं परिजनों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश भी व्याप्त है। Noida Big Breaking

यूपी पुलिस की हैवानियत फिर आई सामने, पुलिस वाले ने एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर पीटा, देखें वायरल वीडियो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version