Site icon चेतना मंच

Noida बड़ी ख़बर : नोएडा से धरा गया IAS अधिकारी का घोटाले बाज पति

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर है। शनिवार को नोएडा में आंध्र प्रदेश की सीआईडी (CID) ने छापेमारी की और IAS अपर्णा के पति को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आईएएस अर्पणा के पति 300 करोड़ के घोटाले के आरोपी है।

Noida News

आपको बता दें कि अपर्णा मिशन निदेशक एनएचएम यूपी हैं। अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान घोटाला हुआ था। प्रतिनियुक्ति के दौरान आंध्र प्रदेश में अपर्णा ने पति को 3300 करोड़ का ठेका दिलाया था। जांच हुई तो IAS अपर्णा और उनके पति इस घोटाले में शामिल मिले।

अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं, अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था। उस वक्त अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं और अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे 3300 करोड़ रुपये का ठेका लिया था।

बता दें कि जिस विभाग में पति ने घोटाला किया, अपर्णा वहीं तैनात थीं। अपर्णा पर भ्रष्टाचार का यूपी में भी CBI केस चल रहा है। प्रतिनियुक्ति से लौटीं अपर्णा को MD यूपीपीसीएल बनाया था। यहां भी अपर्णा पर पेंशन घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है।

स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पुष्टि

इस संबंध में नोएडा पुलिस किसी प्रकार की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस का कहना है कि आंध्र प्रदेश की टीम नोएडा अवश्य आयी थी, किंतु आरोपी के घर का ताला बंद देखकर टीम वापस चली गई। समाचार अपडेट करने तक इस मामले में असमंस बना हुआ है।

Rahul Gandhi : संसद में रहूं या बाहर, चाहे जेल में डाल दिया जाए, लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version