Site icon चेतना मंच

नोएडा के छोरे के सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर, मस्ती भरी रील्स से हैं गुदगुदाते

Noida News

Noida News

Noida News : सोशल मीडिया पर ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि पर मस्ती भरी रील्स बनाकर गुदगुदाने वाले नोएडा के छोरे दीपक चौहान के लाखों फॉलोवर हैं। दीपक चौहान अपने साथी पीयूष गुज्जर और शुभम गांधी के साथ “रियल हिट” नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं।

Noida News in hindi

नोवरा ने किया सम्मानित

देश व समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजनीतिज्ञों, अधिकारियों व सोशल मीडिया इंफ्लूअंसर को सम्मानित करने वाले संगठन नोएडा विलेज रेजिडेंटस एसोसिएशन (नोवरा) ने छलेरा गांव के मूल निवासी और इन दिनों नोएडा के सेक्टर-71 में रहने वाले दीपक चौहान और उनके साथियों को सम्मानित किया।

नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने नोएडा के सेक्टर-71 में रहने वाले दीपक चौहान सोशल मीडिया पर अपने साथियों पियूष गुज्जर एवं शुभम गाँधी के साथ ‘रियल हिट’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिस पर इनके 50 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, इसके अलावा फेसबुक पर 45 लाख एवं इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं, यह तीनों युवा एक करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को अपनी मस्ती भरी रील्स से गुदगुदाने और हंसने पर मजबूर करते हैं।

शहरी और ग्रामीण पृष्ठभूमि से मिलकर बनी यह टीम मिनी इंडिया का एक बेहतरीन उदाहरण है। रियल हिट नाम से ही यह एक ‘पॉडकास्ट’ भी चलाते हैं, जिसमें यह देश के नामी सोशल मीडिया के सितारों, समाजसेवियों, एक्टर आदि को बुलाकर उनसे चुलबुले संवाद भी करते हैं। दीपक चौहान ने बताया की उनकी टीम सामाजिक विषयों को भी इस पॉडकास्ट में उठाती है, साथ ही कई जगह सामाजिक कार्यों में इनकी टीम का योगदान होता है, शिक्षा और गरीबों की मदद को कई बार इन युवाओं ने हाथ उठाये हैं। इस दौरान संस्था के महासचिव पुनीत राणा, सदस्य निशांत चौहान भी उपस्थित रहे।

नोएडा में सवारी बनकर सवार हुए बदमाशों ने ऑटो चालक को लूटा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version