Site icon चेतना मंच

Noida Breaking News: चेतना मंच की खबर का असर: सेक्टर-93 में बारातघर के दुरूपयोग की जांच के आदेश

Noida News

Noida News

Noida Breaking News: अरुण सिन्हा / नोएडा। सेक्टर-93 स्थित एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट सुपर एमआईजी सोसायटी की कालातीत आरडब्ल्यूए द्वारा बारातघर का दुरूपयोग करने तथा अवैध तरीके से 17 हजार रूपये की बुकिंग राशि वसूलने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Noida Breaking News चेतना मंच की खबर का असर

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इंदु प्रकाश सिंह ने वर्क सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक को इस प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।

ओएसडी ने वर्क सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक को सौंपी जांच 

ओएसडी ने बारातघर में लावारिस वाहनों के कटान करने तथा नि:शुल्क बुकिंग के प्रावधान के बाद भी तेरहवीं कार्यक्रम के लिए बारातघर की बुकिंग करके 17 हजार रूपये वसूले जाने की जांच की जाएगी तथा यह भी पता किया जाएगा कि बारातघर में यह गोरखधंधा कब से चल रहा है। इसकी जांच करके आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। आरोप सही पाए जाने पर बारातघर का संचालन भी आरडब्ल्यूए से छीन लिया जाएगा। मालूम हो कि चेतना मंच ने 26 जून तथा 27 जून के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेकर प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं।

Noida Breaking News 26 जून को चेतना मंच ने किया था खुलासा 

दरअसल, इस अवैध धंधे का खुलासा तब हुआ जब बारातघर में एक तेरहवीं के कार्यक्रम के लिए हलवाई खाना बना रहे थे। हलवाइयों ने देखा कि बारात घर के पास स्थित कमरे में लगातार ठोंकने व पीटने की आवाज आ रही थी। हलवाई तथा बारात घर की बुकिंग करने वाले कार्यक्रम के आयोजकों ने जब देखा तो पता चला कि पास के कमरे में कुछ कबाड़ी पुरानी मोटर साइकिल को काटकर उसके पुर्जे अलग किए जा रहे थे। कार्यक्रम के आयोजकों ने इसकी खबर फेस-2 स्थित पुलिस को दी। बताया जाता है कि इस सोसायटी में कालातीत आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के संरक्षण में यह अवैध कार्य चल रहा था। उन्होंने पुरानी बाइक किसी कबाड़ी से सांठ-गांठ कर ठेका दे दिया तथा वही कबाड़ी बारात घर के कमरे में बाइक काटकर पुर्जे अलग करने का कार्य कर रहे थे। ये सभी बाइक सोसाइटी में लावारिस खड़ी थी तथा कुछ किरायेदार इन्हें छोडक़र चले गये थे। लेकिन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने पुलिस को इसकी जानकारी न देकर कबाडिय़ों को काटने का ठेका दे दिया

Noida : सीईओ रितु माहेश्वरी ने करवा दिया किसानो का धरना खत्म,जानिए पूरी खबर

#noida #noidanews #upnews #crime #chetnamanch #yogi #breakingnews #trending #bjp #noidasector93 #exclusive #ताज़ाखबर#हिन्दीखबर #hindinews #latestnewsinnoida

Exit mobile version