Friday, 19 April 2024

Noida : कार से स्टंट करना पड़ गया युवक को भारी, भुगतनी पड़ी ये सजा

Noida News : (चेतना मंच)। भीड़भाड़ वाले स्थान पर खतरनाक तरीके से स्टंट किए जाने की वीडियो वायरल होने पर…

Noida : कार से स्टंट करना पड़ गया युवक को भारी, भुगतनी पड़ी ये सजा

Noida News : (चेतना मंच)। भीड़भाड़ वाले स्थान पर खतरनाक तरीके से स्टंट किए जाने की वीडियो वायरल होने पर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार स्वामी का 25500 का चालान किया है।

Noida News

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक लाल कार में सवार कुछ युवकों द्वारा खतरनाक तरीके से भीड़-भाड़ वाले स्थान पर स्टंट किए जाने की वीडियो वायरल हुई थी। सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो की पड़ताल के पश्चात कार नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है।

वाहन स्वामी के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, भीड़भाड़ वाले स्थान पर स्टंट कर दूसरों की जान जोखिम में डालने, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने सहित मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं के तहत चालान की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन स्वामी पर 25500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित Corona Virus Update

Ghaziabad News : तार बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post