Noida CEO : नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम के स्वागत में ढोल बजना नोएडा शहर में चर्चा का विषय बन गया है। शहर के नागरिक इस मामले में “ढोल की पोल” वाले प्रसिद्ध मुआवरे का प्रयोग करके खूब चर्चा कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के इतिहास में यह पहला अवसर है कि जब नोएडा प्राधिकरण में तैनात हुए किसी मुख्य कार्यपालक अधिकारी का ढोल बजाकर स्वागत किया गया है। स्वागत में ढोल किसने बजवाया ? इसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी स्वीकार नहीं कर रहा है कि नए सीईओ डा. लोकेश एम के स्वागत में ढोल किसने बजवाया ?
“ढोल की पोल”
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण में चार साल तक तैनात रही श्रीमती रितु माहेश्वरी को नोएडा प्राधिकरण के CEO पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर डा. लोकेश एम को नया सीईओ बनाया गया है। नए Noida CEO लोकेश एम बृहस्पतिवार की शाम को लगभग 6 बजे अपना पदभार ग्रहण करने नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे थे। प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही उनका स्वागत ढोल बजाकर किया गया। नोएडा प्राधिकरण के 47 वर्ष के कार्यकाल में यह पहला अवसर था जब किसी मुख्य कार्यपालक अधिकारी का इस प्रकार ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया है। नए CEO के स्वागत में ढोल किसने बजवाया ? इस प्रश्न का उत्तर कोई नहीं दे रहा है। किसी ने कहा कि यह स्वागत नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन एनईए ने किया है। यहां NEAके दो गुट है। चेतना मंच ने दोनों ही गुटों से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने ढोल से स्वागत करने की यह नई परंपरा शुरू की है ? NEA. के दोनों ही गुटों ने ढोल बजवाने से मना किया है।
NEA के दोनों ही गुटों ने ढोल बजवाने से मना किया है।
Noida CEO
प्राधिकरण के अंतरंग सूत्रों ने बताया कि नए Noida CEO की तैनाती से बेहद प्रसन्न प्राधिकराण के एक डीजीएम स्तर के अधिकारी ने अपने नए CEO का स्वागत ढोल बजाकर कराया था। नोएडा शहर के लोग इस स्वागत के पीछे के कारणों की चर्चा करते हुए एक प्रसिद्ध मुहावरे “ढोल की पोल” का सहारा लेकर अपने-अपने ढंग से विश्लेषण कर रहे हैं।नोएडा प्राधिकरण के नए Noida CEO लोकेश एम. का परिचय आपको बता दें कि वर्ष 2005 बैच के IAS अधिकारी डा. लोकेश एम मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में अपनी IAS की ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, इलाहाबाद में CDO कौशांबी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी जिले में जिलाधिकारी रहे। साथ ही सहारनपुर में कमिश्नर के पद पर उनकी तैनाती को खूब सराहना मिली। हाल ही में डा. लोकेश एम के कानपुर मंडल के कमिश्नर पद से ट्रांसफर करके नोएडा प्राधिकरण का CEO बनाया गया है। डा. लोकेश एम को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विश्वसनीय अधिकारी माना जाता है। नोएडा के नागरिकों को उनसे काफी उम्मीदे हैं। खासतौर से यहां के किसानों की लंबित मांगों को वे कैसे पूरा करेंगे। इस पर सभी की नजर रहेगी। नोएडा के किसान लम्बे अर्से से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलनकारियों को आशा है कि नए CEO उनकी बात को जरूर सुनेंगे।
Noida Police : एक्शन में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह,यातायात बेहतर करने के लिए बनाए 2 ज़ोन