Noida : अरुण सिन्हा / नोएडा प्राधिकरण की सीईओ द्वारा भारतीय जनता किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दो माह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद सेक्टर-18 में 2 जून से चल रहा धरना समाप्त हो गया। (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने कहा कि आबादी तोडऩे के मामले में किसान अपना प्रत्यावेदन दें तथा इस पर कमेटी बनाकर दो माह में नियमानुसार आबादी के मसले का निस्तारण किया जाएगा।
कमेटी बनाकर दो माह में नियमानुसार होगा आबादी का निस्तारण
विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को किसानों के समर्थन में खुद ट्रैक्टर चलाकर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर महापंचायत में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ज्यादती हो रही है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद राकेश टिकैत सहित 31 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा प्राधिकरण सीईओ के साथ बैठक की।
2 जून से सेक्टर-18 में चल रहा धरना हुआ समाप्त
मंगलवार को महामाया फ्लाइओवर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सैकड़ों किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाकर करीब तीन घंटे में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा की भयंकर जाम लग गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया गया। प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर किसान नेता ने किसानों को सम्बोधित किया।
राकेश टिकैत को दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि नोएडा के कि नोएडा की समस्याएं काफी पुरानी है। प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं को अनदेखी कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों के किसानों की आबादी जहां है जैसी है के आधार पर छोड़ी जाए, धारा 10 के नोटिस जैसी प्रक्रिया अपनाकर मकानों को अवैध बताकर न तोड़ा जाए। क्षेत्रीय युवाओं को कंपनियों में 40 फीसदी आरक्षण के तहत नौकरी दी जाए। इस दौरान प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने टिकैत से वार्ता की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सीईओ से ही वार्ता किए जाने बात कही। इसके बाद 31 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ ये वार्ता की।
#breakingnews #upnews #rakeshtikait #farmerprotest #noidaceo #yogi #modi #bjp #hindinews #latestnews #noidaceoritumaheshwari