Site icon चेतना मंच

Noida Crime News: नोएडा में बुजुर्गों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

noida Crime news

noida Crime news

नोएडा। नोएडा (Noida) शहर के सेक्टर-58 थाने की पुलिस (Noida Police) ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो बुजुर्गों (Senior Citizens) को टारगेट बनाकर उन्हें पॉलिसी व इंसुरेंस में बेनिफिट दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। पकड़े गए अभियुक्तों ने सेक्टर-61 में रहने वाले एक बुजुर्ग से दो करोड़ की ठगी (Noida Crime News) की थी। पकड़े गए अभियुक्तों ने सैकड़ों के साथ ठगी की घटनाएं करना स्वीकार किया है।

Noida Crime News: एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह (Additional DCP Ranvijay Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी रजनीश वर्मा तथा थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी विनोद कुमार और उनकी टीम ने साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने वाली एक महिला सहित आठ लोगों को सेक्टर 62 से गिरफ्तार किया।

Noida Crime News: नोएडा में दुकान जा रही किशोरी का अपहरण करके बलात्कार

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त नीरज, अमरपाल, विक्रम, सोहन, सुनील, अजहर, शाहरुख, एवं महिला नीतू गैंग बनाकर नोएडा में (Noida Crime News) लोगों को पॉलिसी व इंसुरेंस में लाभ दिलाने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने सेक्टर-61 में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन से 2 करोड रुपए का फिरोड करना स्वीकार किया।

एडीशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह अधिकतम सीनियर सिटीजन (Senior Citizen)को ही टारगेट बना रहे थे। इनमें पकड़ा गया नीरज 2 लाख रुपए माह की नौकरी मुंबई में कर रहा है। पुलिस (Noida News) ने इनके पास से 48 लाख रुपए नगद 10 लाख की ज्वैलरी एवं 15 लाख रुपए की एक बाइक, चार लग्जरी गाडिय़ां, 7 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 100 आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version