Site icon चेतना मंच

Noida Crime News : दिनदहाड़े लाखों लूटने वाले अभी भी फरार, 6 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

 

Noida : नोएडा । सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट के साथ हुई 6.86 लाख रूपए लूट की घटना का पुलिस आज 6वें दिन भी कोई खुलासा नहीं कर पायी है। यह हाल तब है जब यहां पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू है तथा एक दर्जन से अधिक आईपीएस अफसर जनपद की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

Advertising
Ads by Digiday

शहर के कुछ सामाजिक संगठनों का कहना है कि छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त अपराधियों को तथाकथित मुठभेड़ों में पकड़कर अपनी पीठ थपथपाने वाली नोएडा पुलिस बड़े अपराधियों के सामने पंगु नजर आती है। नोएडा जैसे हाईटेक सिटी में जिस तत्परता से ऐसी घटनाओं का अनावरण होना चाहिए वैसी कार्यशैली फिलहाल इस कमिश्नरेट प्रणाली में नजर नहीं आ रही है।
कथित गांजा तस्कर, चोरों, टप्पेबाजों, शराब तस्करी जैसे छोटे-मोटे अपराधों के अनावरण तथा मुठभेड़ में छोटे अपराधियों को दबोचने पर पुलिस के बड़े अधिकारी आये दिन पत्रकार वार्ता कर अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं। लेकिन जब कोई बड़ा अपराध हो जाता है तो पुलिस के पास आश्वासन के सिवाय कोई जवाब नहीं रहता है।

बता दें कि 9 मई को दोपहर दिनदहाड़े सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 में कलेक्शन एजेंट प्रमोद साहनी से बाइक सवार चार बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर 6.86 लाख रू0 लूट लिये थे। खोड़ा कालोनी के नेहरू गार्डन निवासी प्रमोद सीएमएस इंफोसिस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का कार्य करते हैं। पुलिस इस मामले में अभी तक रटा-रटाया जवाब दे रही है। पुलिस कहती है कि घटना का अनावरण करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी गयी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
बता दें कि पास ही लगे सीसीटीवी में इस लूट की घटना कैद हो गयी थी तथा चारों लुटेरों की फोटो भी आ रही है। फिर भी 6 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली हैं।

Exit mobile version