Site icon चेतना मंच

Noida Crime News : ऑनलाइन जिम साइकिल बेचने के चक्कर में गंवाए लाखों

Noida Crime News: Lost millions in selling gym cycles online

Noida Crime News: Lost millions in selling gym cycles online

Noida Crime News :  वेबसाइट पर ऑनलाइन जिम साइकिल बेचने के चक्कर में सेक्टर-147 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति ने 10 लाख रूपये की रकम गंवा दी। ठग ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का जवान बनकर पीडि़त को अपने जाल में फंसाया था।

Noida Crime News :

 नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पीड़ित नीतनेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपनी जिम साइकिल बेचने के लिए उन्होंने 18 मार्च को एक वेबसाइट का सहारा लिया था। शिकायत के मुताबिक, इसके बाद श्रीकांत नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उसने कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ में कांस्टेबल के रूप में तैनात है। ठग ने 25 हजार रुपये में जिम साइकिल खरीदने की बात कही।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने जिम साइकिल के बदले पैसे का भुगतान करने की आड़ में पीड़ित को अपने झांसे में लेकर कई बार में उनके खाते से 10 लाख 5 हजार 194 रुपये निकाल लिये। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

Noida News : विदेशी नागरिकों ने भारत मे खोली ठगी की कंपनी

Exit mobile version