Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> लोकमंच के नोएडा दवा बैंक ने शहर में बनाए 24 कलेक्शन सेंटर - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

लोकमंच के नोएडा दवा बैंक ने शहर में बनाए 24 कलेक्शन सेंटर

नोएडा। नोएडा लोक मंच की सेक्टर-15 स्थित पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए शुरू हो रहे नोएडा दवा बैंक से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमे अभी तक हुई कार्य प्रगति पर चर्चा हुई।

नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि अभी तक दवा बैंक के शहर में 24 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों से दवा लाकर किस जगह पर दवा बैंक बनाना है इस पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ चर्चा भी हुई है सीओ रितु माहेश्वरी के साथ जो विचार विमर्श हुआ उसके मुताबिक दो सेक्टरों में से किसी एक मे दवा बैंक का वितरण केंद्र स्थापित किया जा सकता है। यह दवा बैंक 7 अक्टूबर को खुल सकता है इसे लेकर अंतिम योजना बन रही है।

नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना के अनुसार जो योजना बनाई जा रही है उसके अनुसार दवा बैंक में दवा वितरण सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

गौतमबुधनगर के पूर्व जिला अधिकारी एनपी सिंह ने बताया जिस तरह कोरोना के समय राज्य और केंद्र सरकार ने खाद्यान्न वितरित किया है उसी तरीके से ऐसे कार्ड धारकों को दवा का पात्र माना जाए।  इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण में एडिशनल सीईओ रहे पीके अग्रवाल , अखिल शर्मा पीके दीक्षित, आनंद चौहान, धर्मेंद्र, हरिदत्त शर्मा ,इंदिरा चौधरी, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, उपाध्यक्ष पवन यादव, प्रदीप वोहरा मुकुल वाजपेई, आर एन श्रीवास्तव, श्याम खेतान,  विभा बंसल,  जितेंद्र कुमार, जेपी उप्पल, कपिल चौहान और विनोद शर्मा मौजूद थे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version