Site icon चेतना मंच

Noida News : पेड़ पर लटकी मिली विहिप नेता के भतीजे की लाश, हत्या की आशंका

Noida News

Noida News

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब विश्व हिन्दू परिषद के नेता उमानदंन कौशिक के भतीजे की लाश एक पार्क में पेड़ पर लटकी मिली। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Noida News

आज सुबह करीब साढ़े सात बजे थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 96 में नवनिर्मित अथॉरिटी की बिल्डिंग के पास ग्रीन बेल्ट पार्क में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा तथा घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया। प्रथम दृष्टया शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में मृतक द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।

मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय मृत्युंजय कौशिक उर्फ भानु पुत्र योगेन्द्र कौशिक निवासी मूल चंद स्कूल के पास गली नम्बर 3 सदरपुर कालोनी सेक्टर 45 नोएडा के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पेड़ पर शव लटका मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी हरिश्चंद्र समेत कई बड़े अधिकारी पहुंच गए।

जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि मृतक युवक के चाचा उमानदंन कौशिक विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ता हैं। विहिप नेता के प्रांतीय सेवा प्रमुख ने बताया कि उनके भतीजे की हत्या की गई है।

पता चला है कि मृतक मृत्युंजय कौशिक पुत्र योगेंद्र कौशिक मूल रुप से बागपत जनपद के बड़ौत का रहने वाला है और यहां सेक्टर 16 में नौकरी कर रहा था।

वाह री मोहब्बत : गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने किया गजब कांड, पुलिस वाले पहले हंसे फिर पकड़ा माथा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version