Noida Exclusive News: सोशल मीडिया पर इन दिनों यूज किए जा रहे ‘टेलीग्राम एप’ का इस्तेमाल कर जालसाज लाखों रूपये ठग रहे हैं। इस एप का इस्तेमाल करने वालों को होटल का रिव्यू, नौकरी लगाने, घर बैठे आमदनी करने के साथ ही कम इंवेस्ट पर हाई रिटर्न का लालच देकर ठगा जा रहा है।
लालच में फंसकर गंवाये लाखों
थाना बिसरख में गौर सिटी सेवन एवेन्यू टॉवर- एच निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ‘टेलीग्राम एप’ पर होटल रिव्यू करने का उन्हें टॉस्क दिया गया। इसके लिए पहले उन्होंने 1 हजार रूपये जमा किए। टॉस्क पूरा करने पर उन्हें 1620 रूपये वापस मिले। धीरे-धीरे उन्हें टॉस्क पूरा करने पर अच्छा रिटर्न मिला और उन्होंने इस चक्कर में 9 लाख 55 हजार रू0 जमा करा दिये अब उन्हें ग्रुप से आउट कर दिया गया है और उन्हें जमा धनराशि भी वापस नहीं मिली है।
Noida Exclusive News जॉब ऑफर के नाम पर ठगा
गौर सिटी-1 सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी शशीकांत पराशर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ‘टेलीग्राम एप’ गु्रप पर उन्हें ऑन लाइन जॉब ऑफर मिला। पहले उनसे 30 हजार रू0 जमा कराये गये और 3 टॉस्क पूरे करने के लिए कहा गया इस तरह उन्होंने 2 लाख 20 हजार रूपये जमा करा दिये। अब उन्हें जमा राशि में से कुछ नहीं मिला है।
झांसा देकर ग्रुप से जोड़ा
थाना बिसरख में ही गौर सिटी निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि टेलीग्राम के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर एक ग्रुप से जोड़ा गया। जिसमें कुछ पैसे देने के बदले 30 से 40 फीसदी तक रिटर्न एमाउंट देने का वायदा किया गया। लेकिन धीरे-धीरे टेलीग्राम प्रीपेड टॉस्क के नाम पर उनसे 4 लाख 80 हजार रू0 ले लिए गये जो अब वापस नहीं किए जा रहे हैं।
ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर लगाया चूना
शिवम एंक्लेव, पुराना हैबतपुर निवासी अनिल कुमार शर्मा ने थाना बिसरख में शिकायत की है कि ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 5 लाख 63 हजार रू0 का फ्रॉड किया गया है। साइबर सेल में शिकायत के बाद काफी रूपये होल्ड पर हैं। ‘टेलीग्राम एप’ के जरिए हो रही जालसाजी पर साइबर सेल की भी नजर है। इसके बावजूद साइबर फ्रॉड करने वाले अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।
Noida Exclusive News