Thursday, 25 April 2024

Noida News : इतना बढ़ा पारिवारिक कलेश कि महिला ने उठाया खतरनाक कदम

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख क्षेत्र के पाम वैली सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने…

Noida News : इतना बढ़ा पारिवारिक कलेश कि महिला ने उठाया खतरनाक कदम

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख क्षेत्र के पाम वैली सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने बीती शाम अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश के कारण महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

Noida News

मूल रूप से बिहार निवासी विजय आनंद शर्मा अपने परिवार के साथ पॉम वैली सोसाइटी के टावर नंबर 9 में रह रहे हैं। वह किसी कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी पत्नी ममता शर्मा स्टेशनरी की शॉप चलाती थी। बुधवार की शाम विजय आनंद शर्मा घर पहुंचे तो उन्हें कमरे में ममता शर्मा फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उन्होंने परिजनों की मदद से उसे फंदे से उतारा और यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने ममता शर्मा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश का मामला प्रकाश में आ रहा है। संभवत गृह क्लेश की वजह से ही ममता शर्मा ने आत्महत्या की है। मृतका के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड की मौत

थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के इंपीरिया सोसाइटी में कार्यरत एक गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खेड़ा चौगानपुर निवासी बालेश्वर पुत्र स्वर्गीय राम नरेश यादव एक सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड के रूप में कार्यरत था। उसकी ड्यूटी इंपीरिया सोसाइटी में लगी हुई थी।

ड्यूटी के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। बालेश्वर के साथी उसे न्यूमेड अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि संभवत: हार्ट अटैक की वजह से गार्ड की मौत हुई है।

Noida News : फर्जी कंपनी के जरिए सरकार को लगाया अरबों रूपये का चूना

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post