Site icon चेतना मंच

Noida Farmers : किसान यूनियन का बड़ा ऐलान, छेड़ी जाएगी आरपार की लड़ाई

Farmer Union Noida

Farmer Union Noida

Noida Farmers : भारतीय किसान यूनियन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। यूनियन के कार्यकर्ता 14 अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर पुल के नीचे धरना शुरू करेंगे। जरूरत पड़ी तो आंदोलनकारी 26 अक्टूबर को लखनऊ कूच करेंगे।

Noida Farmers :

सेक्टर-15 स्थित नयाबांस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए। भाकियू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारी दलालों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी जमीन के बदले दी जाने वाली विकसित जमीन का नक्शा 11 दलालों द्वारा सांठगांठ करके खरीदे जा रहे हैं। इन्हें प्राधिकरण की सांठगांठ से प्लॉटों में मौके के प्लॉट यानी कॉर्नर, पार्क या ग्रीन बेल्ट फेसिंग में तब्दील किया जा रहा है, लेकिन जो किसान इसका असली हकदार है, वह इससे वंचित है।

Noida Farmers :

उन्होंने एक फाइल को हवा में लहराकर कहा कि इस फाइल के अंदर वे तमाम सबूत हैं, जो मेरे इस वक्तव्य को पुख्ता कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में पवन खटाना ने कहा कि किसान मजबूर नहीं हैं, जो अधिकारी और दलाल ऐसा समझ रहे हैं, वह भूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट पर पुल के नीचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण धरना शुरू करेंगे और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को आगाह करेंगे कि वे अपनी कार्यप्रणाली में तुरंत परिवर्तन कर लें। यह अधिकारी और इनके रहनुमा अगर नहीं सुधरे और किसानों की वाजिब मांगें पूरी नहीं की गईं तो इनके मुंह काले करने का काम किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान, नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना, जिला सचिव देली भाटी, एनसीआर प्रवक्ता गजेंद्र भाटी, एनसीआर महासचिव संदीप अवाना, प्रमोद सफीपुर, रविंद्र भाटी एवं महेश भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version