Site icon चेतना मंच

Noida : टाटा का रैपर लगाकर डुप्लीकेट नमक बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Noida News

Noida News

Noida News : यदि आप टाटा कंपनी का नमक प्रयोग कर रहे हैं तो जरा अब सावधान हो जाएं। क्योंकि कुछ शातिरों द्वारा बाजार में टाटा कंपनी का नमक लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है। ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया गया है।

Noida News

टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले गिरोह का थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया है।
थाना सेक्टर 63 प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि टाटा सेमिगा लीगल टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के फील्ड मैनेजर मनीष जिंदल व फील्ड ऑफिसर चंद्रशेखर ने पुलिस को सूचना दी कि बहलोलपुर गांव में एक गोदाम में टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा। मौके से इकरार अंसारी पुत्र कादिर अंसारी व शादाब पुत्र खालिद निवासी बहलोलपुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1575 किलो नमक बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वह नकली नमक खरीद कर उस पर टाटा कंपनी का रैपर लगाकर उसे बाजार में सस्ते दामों में बेच देते थे। अधिक मुनाफे के लालच में दुकानदार भी उनके नमक को आसानी से खरीद लेते थे। टाटा कंपनी का रैपर लगा होने के कारण कोई भी नमक के नकली होने का संदेह नहीं कर पाता था। आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने वाले में पेश किया गया है।

Bulandshahr Breaking: हथियारों के सौदागरों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version