Site icon चेतना मंच

Noida Khelo India : 25 मई से नोएडा में खेलो इंडिया,UP को पहली बार मिली मेज़बानी,तैयारियां तेज

Noida Khelo India :

Noida Khelo India :

 

Noida Khelo India :  गौतम बुध नगर में 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसे सही ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभारी गिरीश चंद यादव ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया।

गिरीश चंद यादव ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा

इस दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मैं अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही चल रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयोजन सफल बनाने के निर्देश दिए।

इंडोर गेम हॉल पहुंचकर किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

गौतम बुध नगर में 25 मई से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। स्वतंत्र प्रभारी गिरीश चंद यादव ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय के इंडोर गेम हॉल में पहुंचकर निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें पूरे भारत से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी और आने वाले मेहमान की उच्च स्तर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि वह उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में एक अच्छा संदेश लेकर जाएं।

Noida Khelo India :  खाने पीने की होगी उच्च स्तरीय व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एवं यातायात की सुगम व्यवस्था संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि किसी भी खिलाड़ी को अपने खेल में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि सभी खिलाड़ियों एवं आने वाले मेजबानों के लिए खाना एवं जलपान की व्यवस्था उच्च श्रेणी की की जाएगी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इतज़ाम

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों के द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कि जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन के संबंध में जो भी आयोजक एवं विभागीय अधिकारी कार्य कर रहे हैं अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। आयोजकों के द्वारा जो वॉलिंटियर्स इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में लगाए जा रहे हैं, उनके द्वारा सभी आगंतुकों के साथ मधुर व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा।

पूरे देश से आएंगे खिलाड़ी

उनका व्यापक स्तर पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा ब्रीफिंग सुनिश्चित कर ली जाए। बैठक के उपरांत मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक के दौरान जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विश्वविद्यालय के अधिकारी गण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।-

अमन भाटी

Special story : धर्मांतरण का आरोप, सपना उर्फ रक्शंदा खान बोलीं, धर्म मेरा निजी मामला

Exit mobile version