Site icon चेतना मंच

Noida Metro : नोएडा व ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर: एक्वा मेट्रो में यूपीआई से मिलेगा टिकट

Noida Metro: Good news for Noida and Greater Noida residents: Tickets will be available through UPI in Aqua Metro

Noida Metro: Good news for Noida and Greater Noida residents: Tickets will be available through UPI in Aqua Metro

Noida Metro :  नोएडा व ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। खबर यह है कि अब नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन (एक्वा मेट्रो) में नगद पैसों व डेटि कार्ड के साथ-साथ यूपीआई के द्वारा भी टिकट खरीद सकते हैं। यह सुविधा नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच पडऩे वाले सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी। इस योजना से मेट्रो ट्रेन में आपका सफर बेहद आसान हो जाएगा।

Noida Metro :

विस्तार से जानिए नई योजना को
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी नहीं उठानी होगी। फिलहाल नकद और डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) की प्रबंध निदेशक की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए पेमेंट के अलग-अलग विकल्प उपलब्ध कराने की पहल की गई है। हालांकि, एक्वा लाइन मेट्रो में टोकन सिस्टम पहले से ही बंद है। किराये का भुगतान करने के बाद पर्ची मिलती है, जिस पर दर्ज क्यूआर कोड के आधार पर स्टेशन के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट खुल जाते हैं। कई बार यात्रियों के पास नकद नहीं होता या खुले पैसों की कमी के कारण टिकट लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए एनएमआरसी ने यूपीआई से किराये के भुगतान की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है।

कैसे खरीदेंगे टिकट

इसके तहत सभी स्टेशनों पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन में टिकट का विकल्प चुनना होगा। स्टेशनों का चार्ट खुलकर आ जाएगा। इसमें यात्री को गंतव्य स्टेशन चुनना होगा। इसके बाद की टिकट की संख्या भरनी होगी। आखिर में भुगतान का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा। अगर यात्री यूपीआई का विकल्प चुनना होगा। यूपीआई ऐप से स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इसके तुरंत बाद ही मशीन से टिकट बाहर आ जाएगा।

Greater Noida News : स्टंट बाजी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया 34500 का चालान

Exit mobile version