दिनेश गुप्ता
Noida Metro News : नोएडा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक की यात्रा को सुगम बनाने के लिए बनाई गई एक्वा मेट्रो लाइन के स्टेशन तक पहुंचना पहाड़ पर चढऩे जैसा साबित हो रहा है। यात्रियों को इन दिनों पैदल ही सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-51 एक्वा मेट्रो स्
टेशन तक जाना पड़ रहा है
सेक्टर-52 सेक्टर-51 को नहीं किया गया लिंक
डीएमआरसी ने जब ब्लू लाइन को इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक बढ़ाया तो उम्मीद बंधी थी कि एक्वा लाइन पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन इस रूट के निर्माण में शुरुआत से ही अनेक खामियां रही। इन कमियों का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। ब्लू लाइन के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को सेक्टर 51 एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए लिंक नहीं किया गया। जिस वजह से एक्वा लाइन का संचालन करने वाली एमएनआरसी को यात्रियों के लिए फ्री रिक्शा सेवा प्रारंभ करनी पड़ी।
Noida Metro News
लिंक करने के लिए कई बार निकाला टेंडर
एनएमआरसी ने सेक्टरी-52 को एक्वा मेट्रो लाइन सेक्टर-51 से लिंक करने के लिए कई बार टेंडर निकाला लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई। मजबूरन अब नोएडा प्राधिकरण स्वयं ही इसको लिंक करने के लिए रूट का निर्माण कर रहा है। 4 दिन पहले रूट के निर्माण के चलते यहां पर यात्रियों के लिए चलाई जा रही फ्री रिक्शा सेवा को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को पैदल ही एक्वा मेट्रो स्टेशन तक जाना पड़ रहा है। यहां सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग तथा उन यात्रियों को हो रही है जिनके पास काफी सामान होता है।
एक्वा स्टेशन के पास रहता है अतिक्रमण
एक्वा मेट्रो स्टेशन के पास अक्सर रेहडी, ठेली वालों का अतिक्रमण रहता है। एक्वा स्टेशन तक पहुंचने के लिए कई बार यात्रियों को एक दूसरे को धक्का देकर आगे निकलना पड़ता है। वही मेट्रो स्टेशन के नीचे बने हीरा स्वीट्स के सामने से बड़ी संख्या में वाहन भी गुजरते हैं जो यात्रियों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। मेट्रो स्टेशन के प्रथम तल पर बने गोल्ड जिम में आने वाले लोग भी अक्सर अपनी गाडिय़ां एक्वा मेट्रो स्टेशन के गेट पर पार्क कर देते हैं, जिस कारण यहां आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। एक्वा मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना यात्रियों के लिए पहाड़ चढऩे जैसा साबित हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक लगभग एक से चार माह तक निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को इस परेशानी का सामना लगातार करना पड़ सकता है।