Site icon चेतना मंच

Noida (NCR) दो रईसज़ादों के रेस के शौक ने ली गरीब युवती की जान, घटना स्थल पर मौजूद रेंज रोवर कार बनी पहेली

Noida

Noida

Noida (NCR) रईसजादे की रफ्तार के जुनून में जान गंवाने वाली युवती के मामले में पुलिस ने बड़ा खेल किया है। इस मामले में आरोपी जगुआर चालक के खिलाफ हालांकि धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन हादसे के दौरान रेस में शामिल रेंज रोवर कार मालिक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। थाना सेक्टर 39 पुलिस शुरुआत से ही जगुआर और रेंज रोवर के बीच रेस की बात को सिरे से ही इंकार कर रही थी लेकिन दोनों कारों का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस का झूठ सामने आ गया है।

Noida News

बता दें कि गत 4 दिसंबर को सेक्टर 96 में सड़क पर तूफानी रफ्तार में जैगुआर और लैंड रोवर के चालक आपस में रेस लगा रहे थे। इस दौरान जैगवार कार का चालक तेज गति होने के कारण संतुलन खो बैठा और उसने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जगुआर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था। रफ्तार के जुनून में एक मासूम युवती की मौत के मामले को चेतना मंच में प्रमुखता से उठाया था।

6 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की। प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत व मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने इस मामले में आरोपी जगुआर कार चालक सैमुअल के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

इस प्रकरण में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुर्घटना के बाद के इस वीडियो में छतिग्रस्त जगुआर कार के पीछे रेंज रोवर कार और उस से कुछ ही दूरी पर क्षतिग्रस्त स्कूटी और मरणासन्न पड़ी युवती दिखाई दे रही है। शुरुआत से ही थाना सेक्टर 39 पुलिस इस मामले को साधारण दुर्घटना का बताकर अपना पल्ला झाड़ रही थी। पुलिस ने दुर्घटना के दौरान जैगुआर और रेंज रोवर कार के बीच किसी भी तरह की रेस होने की बात को सिरे से ही नकार दिया था। इस दुर्घटना से संबंधित एक और वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस के झूठ की कलई खुल गई है।

इस संबंध में एसीपी प्रथम रजनीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वायरल वीडियो को भी देखा जा रहा है साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जांच व साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े…

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, थाने की लीलापोती को किया खारिज, हत्यारे रईसज़ादे पर हत्या का मुकदमा दर्ज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version