Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
lang="en-US"> Noida news : वायरल बुखार एवं दस्त के बढ़ रहे मरीज - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
Site icon चेतना मंच

Noida news : वायरल बुखार एवं दस्त के बढ़ रहे मरीज

    नोएडा । मौसम में बदलाव के साथ जनपद में वायरल बुखार एवं दस्त आदि से बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से ज्यादा मरीज वायरल बुखार के आ रहे हैं। यहां मरीजों की जांच न के बराबर कराई जा रही है। सही समय पर ईलाज न मिलने के चलते स्थिति बेकाबू हो सकती है।

           जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। यहां भीड़ की वजह एक दूसरे में वायरल बुखार के और तेजी से पकडने के आसार बने हुए हैं। पर्चा काउंटर पर सुबह 6 बजे से लाइन लगनी शुरू हो जाती है।

             डाक्टरों का कहना है कि ठंडा पानी, आईसक्रीम आदि का सेवन करने से मरीजों में इजाफा हो रहा है। ठंडा पानी और आइसक्रीम खाने से बच्चे बीमारी के शिकार हो रहे है। जिनमें डायरिया, उल्टी, दस्त एवं बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। उधर मलेरिया विभाग के सर्वे में अब तक 1 हजार मरीज मिले हैं।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version