Site icon चेतना मंच

नोएडा से गायब हो गई आधा दर्जन लड़कियां, आखिर गई कहां?

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में अलग-अलग स्थान से एक छात्र व 6 किशोरिया संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तीन किशोरियों के परिजनों ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर-39 में सेक्टर-45 दुर्गा विहार निवासी रेनू चौबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 15 वर्ष का बेटा सूर्यांश चौबे बीते 6 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकला था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की। काफी तलाश में पर भी सूर्यांश का कोई पता नहीं चला। रेनू चौबे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

इसी थाना क्षेत्र के सदरपुर में किराए पर रहने वाले शहजाद (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बेटे 2 दिसंबर को सदरपुर से गायब हो गई है उन्होंने अपनी रिश्तेदारी में जानकारो के यहां उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

थाना कासना क्षेत्र के खानपुर गांव में किराए पर रहने वाली ज्योति (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 5 दिसंबर को उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

थाना सूरजपुर में साकीपुर गांव में किराए पर रहने वाले रमेश (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

थाना सेक्टर-63 के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली नजमा (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 29 नवंबर की सुबह उनके (17 वर्षीय) बेटी घर से लापता हो गई उन्होंने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला इमरान खान उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया है उसकी बेटी घर से नगदी व जेवरात भी साथ ले गई है।

इसी थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में रहने वाले राकेश (काल्पनिक नाम) की 16 वर्ष से बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक भगा ले गया। राकेश ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त के मुताबिक उसने जब अभिषेक से फोन पर बात की तो उसने उसकी बेटी को जल्द घर भेजने का आश्वासन दिया और बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा

थाना जेवर क्षेत्र के गांव मुडऱह निवासी त्रिलोक (काल्पनिक नाम) ने पुलिस की शिकायत में बताया कि उसकी (18 वर्षीय) बेटी घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी बेटी की तलाश के दौरान उन्हें पता चला कि बंटी नामक युवक उनकी बेटी को भगा कर ले गया है। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लापता छात्र तथा किशोरियों की तलाश की जा रही है।

TMC सांसद महुआ मोईत्रा संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version