Site icon चेतना मंच

Noida News : नोएडा पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने अखिलेश यादव को दिया ज्ञापन

Noida News

Noida News

Noida News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ग्रेटर नोएडा आगमन पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे निवर्तमान जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनीत कुमार यादव ने पूर्व सीएम को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान की तर्ज पर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बनाए जाने की मांग को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया।

Noida News

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सेक्टर चाई स्थित एटीएस सोसायटी में सपा नेता सुधीर भाटी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनीत कुमार यादव ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और बताया कि हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया है, उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित होना आवश्यक है जिससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा जनपद गौतमबुद्धनगर में नए अधिवक्ताओं के चेंबर की व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार से धनराशि उपलब्ध कराए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाएं।

अखिलेश ने दिया आश्वासन

सपा अधिवक्ता सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि महज समाजवादी पार्टी ही अधिवक्ताओं की सबसे हितेषी पार्टी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज्ञापन लेने के पश्चात अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वह विधानसभा में उठाकर उनका निराकरण कराने का पूरा प्रयास करेंगे।

ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर अधिवक्ता सभा के महासचिव सुनील नागर, रामकुमार चौधरी, बलराज भाटी, विपिन नागर, अक्षय शर्मा, अनिल नागर, महकार तंवर, नीरज भाटी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Delhi-Meerut Rapid Rail : दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रैक से 1000 से ज्यादा प्लेटें चोरी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version