Noida: नोएडा। पूरी दुनिया में चिंता का सबब बनी मंकी पॉक्स ने अब नोएडा में भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को एक संदिग्ध मरीज के बाद बुधवार को एक महिला टीचर को भी संदिग्ध पाया गया। डॉक्टरों ने उनके सैंपल को जांच के लिए भेजे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट घोषित करने के साथ ही एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने सेक्टर-39 में मंकी पॉक्स के लिए अलग से वार्ड बनाया है। वहां एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। वहां दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने विदेश से आने वालों पर निगाह रखने को कहा है। विभाग ने दोनों संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। इससे पहले गाजियाबाद में भी दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
दुनिया के 75 देशों में मंकी पॉक्स के 16 हजार से अधिक मामले आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्लोबर हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। उसके बाद से भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की थी। मंकी पॉक्स के मामले सबसे पहले केरल में सामने आया था। उसके बाद दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि झारखंड में भी एक संदिग्ध मरीज सामने आया है।
सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में एक मरीज जांच कराने आया था। इस मरीज में मंकी पॉक्स के लक्षण दिख रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। मरीज को होम आइसोलेट होने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि लैब भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अगले 2 या 3 दिन में आएगी, उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि मरीज मंकी पॉक्स से पीड़ित है या नहीं।