Site icon चेतना मंच

Noida News : शराब की खरीद फरोख्त पर नजर रखने वाले आबकारी विभाग से नाराज है सारे शराबी

Noida News 

Noida News 

Noida News : यह शीर्षक आपको अटपटा लग रहा होगा। यदि आप शराब या बीयर पीने के शौकीन हैं तो आपकेा बात तुरंत ही समझ में आ गई होगी। नहीं समझे तो हम नीचे आपको विस्तार से बता देते हैं कि नोएडा व ग्रेअर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले शराब गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग से क्यों नाराज हैं ?

Noida News in hindi

आपको बता दें कि सरकार के पास सबसे कमाऊ विभाग का नाम है आबकारी विभाग (Excise Department)। इसी विभाग के जरिए कोई भी प्रदेश सरकार अपने प्रदेश में शराब, बीयर, वॉईन अथवा नेश के तमाम पदार्थों की खरीद फरोख्त पर नजर रखती है। इसी विभाग के जरिए शराब पर लगने वाले टैक्स की वसूली सरकार करती है। आजकल नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शराब पीने के शौकीन आबकारी विभाग से बेहद नाराज हैं। इस नाराजगी का सबसे बड़ा कारण शराब की दुकानों पर ओवररेट करके बेची जाने वाली शराब बताया जा रहा है।

जमकर हो रही ओवर रेटिंग

आबकारी विभाग द्वारा जिले में शराब की ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाए जाने के तमाम दावे किए जा रहे हैं। बावजूद इसके शराब के ठेकों पर जमकर ओवर रेटिंग हो रही है। सेल्समैन ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूल रहे हैं। अगर कोई ग्राहक विरोध करता है तो उसके साथ सेल्समैन अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने एक सेल्समैन के खिलाफ थाना बिसरख में धोखाधड़ी व ओवर रेटिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

एक सेल्समैन को पकड़ा

आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने बताया कि वह क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि चिपयाना बुजुर्ग गांव स्थित देसी शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही है। शिकायत के आधार पर उन्होंने आबकारी विभाग के सिपाही विनीत को शराब के ठेके पर भेज कर टेस्ट परचेज कराया।

सादे कपड़े में पहुंचे सिपाही विनीत से भी सेल्समेन ने प्रिंट रेट से 5 रुपए अधिक लिए। इसके बाद सेल्समैन को मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े गए सेल्समैन ने अपना नाम वीरेंद्र यादव पुत्र कल्लू सिंह निवासी शाहपुर बम्हेटा थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद बताया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को थाना बिसरख पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी व प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Noida News प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली

बता दें कि जनपद में स्थित अंग्रेजी, देसी शराब व बियर की दुकानों पर सेल्समैनो द्वारा प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। आए दिन शराब के ठेकों पर निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने पर विवाद की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं। आबकारी विभाग यदा-कदा दिखावे के लिए एकाध सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा लिखवा कर अपनी पीठ थपथपाने के साथ कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर शांत बैठ जाता है।

ऐसा नहीं है कि आबकारी विभाग को शराब के ठेके पर हो रहे इस गोरखधंधे की जानकारी नहीं है। बावजूद इसके आबकारी विभाग द्वारा शराब के ठेकों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। Noida News

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बढ़ रहे हैं मामूली बात पर मारपीट के मामले, मात्र 24 घंटे में हुई 3 वारदात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version