Site icon चेतना मंच

Noida News सरकारी विभाग का साफ फरमान, विदेशी नहीं देसी भाषा चलेगी

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के एक सरकारी विभाग में शानदार पहल की गई है। इस विभाग के ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित कार्यालय में एक फरमान जारी हुआ है। इस फरमान में साफ साफ कहा गया है कि अब से इस विभाग में विदेशी यानि अंग्रेजी भाषा में कामकाज नहीं होगा। देसी यानि हिन्दी भाषा में ही सारा सरकारी कामकाज किया जाएगा। विभाग ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक भी यह आदेश पहुंचा दिया है।

Noida News in hindi

इस विभाग ने किया फैसला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर में उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UPRERA) का कार्यालय स्थापित है। यह कार्यालय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के लिए बनाए गए पुराने भवन में संचालित हो रहा है। यूपी रेरा के इस कार्यालय में एक कार्यालय आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि अब से भविष्य में यूपी रेरा की मुख्य भाषा हिन्दी रहेगी। कार्यालय में होने वाले सभी कार्यों को अब हिन्दी भाषा में ही पूरा किया जाएगा। यूपी रेरा की नियमावली में भी हिन्दी भाषा को प्राथमिकता देने का प्रावधान मौजूद है।

अंग्रेजी में आती हैं शिकायतें

यूपी रेरा के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश केडर के पूर्व आईएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी हैं। उन्होंने भी हिन्दी भाषा को प्रोत्साहन देने की नीति अपनाने का निर्देश दिया है। संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि यूपी रेरा में अब तक बिल्डरों व व खरीददारों ने 50 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज कराई। इन 50 हजार शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से आई हैं। नोएडा व ग्रेटर नोएडा की लगभग 80 प्रतिशत शिकायतों का समाधान अब तक यूपी रेरा के अधिकारी व कर्मचारी कर चुके हैं। आने वाली अधिकतर शिकायतें अंग्रेजी भाषा में लिखी होती हैं।

यूपी रेरा के अधिकारियों ने बिल्डरों व तमाम हित धारकों से अनुरोध किया है यूपी रेरा से पत्राचार करते समय अंग्रेजी भाषा की बजाय हिन्दी भाषा का प्रयोग किया करें। यूपी रेरा के कार्यालय में पूरी कागजी कार्यवाही हिन्दी ही में ही करने की व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Air Pollution पराली जलाने वाले ही हैं NCR के नागरिकों के असली दुश्मन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version