Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> Noida News : बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी 6 भूखंडों का आवंटन निरस्त - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

Noida News : बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी 6 भूखंडों का आवंटन निरस्त

    नोएडा । प्राधिकरण ने बकाया नहीं देने पर व्यावसायिक परियोजनाओं से जुड़े बिल्डरों के खिलाफ जुलाई-अगस्त में सख्त कार्रवाई की है। इनमें 11 बिल्डरों की परियोजनाओं के खिलाफ बकाया नहीं देने पर आरसी जारी की गई है जबकि 6 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया गया।

      ई-1, सेक्टर-52 स्थित मैसर्स एमएमआर साहा इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 869 करोड़ 43 लाख 86 हजार 76 रुपए, सी-, सेक्टर-98 स्थित मैसर्स ग्रेनाइट हिल्स प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड पर 350 करोड़ रुपए, सी-1, सेक्टर-16 स्थित मैसर्स ईटी इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 63 करोड़ 1 लाख 12 हजार 462 रुपए तथा सी-134 बी, सेक्टर-61 स्थित मैसर्स सुपरटेक पर 26 करोड़ 98 लाख 52 हजार 52 रुपए बकाया हैं। ऐसे में इनके खिलाफ आरसी जारी करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

      नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी कुमार संजय ने बताया कि इनके अलावा जुलाई-अगस्त में ही मैसर्स लॉजिक्स बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर-124 स्थित भूखंड पर 796 करोड़ 49 लाख 20 हजार 89 रुपए बकाया होने और इसी बिल्डर के सेक्टर-105 स्थित भूखंड पर 588 करोड़ 53 हजार 78 रुपए बकाया होने पर उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। ओएसडी ने बताया कि उपरोक्त बिल्डरों के अलावा 7 वाणिज्यिक भूखंडों के आवंटियों के खिलाफ भी 4 करोड़ 26 लाख रुपए की आरसी जारी करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है। इसके अलावा 54 करोड़ रुपए का बकाया होने पर 4 वाणिज्यिक भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है।  जिन 11 परियोजनाओं के खिलाफ आरसी जारी की गई उनके बिल्डरों पर 1312 करोड़ 69 लाख रुपए बकाया हैं जबकि जिन 6 भूखंड का आवंटन निरस्त किया गया है उनके बिल्डरों पर 1389 करोड़ 82 लाख रुपए बकाया हैं। मैसर्स एमएमआर ग्रुप पर सबसे ज्यादा 869 करोड़ 43 लाख रुपए बकाया हैं।

      उन्होंने बताया कि इससे पहले 2020-21 में 9 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया जा चुका है। इन पर 4905 करोड़ 68 लाख रुपए बकाया थे। इनके अलावा 5 परियोजनाओं के खिलाफ आरसी जारी की गई, उन पर 94 लाख 35 हजार रुपए बकाया थे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version