Saturday, 20 April 2024

Noida News : ई-नीमाली के जरिये होगा भूखंडों का आबंटन

Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी, सेकेंडरी स्कूल तथा नर्सिंग होम की आवासीय भूखंड योजना निकाली है।…

Noida News : ई-नीमाली के जरिये होगा भूखंडों का आबंटन

Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी, सेकेंडरी स्कूल तथा नर्सिंग होम की आवासीय भूखंड योजना निकाली है। करीब 19 भूखंडों का आबंटन ई-नीलामी की जरिए होगा। इससे लिए आवेदन कर्ता को property.etender.sbi पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही 23 अक्टूबर तक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज जमा करना होगा।

नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम 28 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत सेक्टर-75 में नर्सिंग होम के लिए एक , नर्सरी स्कूल के लिए एक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक प्लाट निकाला गया है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकते है।

प्राधिकरण ने बताया कि नर्सिंग होम के लिए 1010 वर्गमीटर , नर्सरी स्कूल की 1300 वर्गमीटर और सीनियर सेकेंडरी के लिए 12 हजार 300 वर्गमीटर का प्लॉट है। आवंटन के समय 40 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इसके बाद किस्तों में पैसा जमा करना होगा। नियमता पांच साल में भूखंड पर निर्माण कराकर उसका संचालन करना होगा।

इससे पहले  नोएडा के कॉमर्शियल स्कीम के तहत सेक्टर-61 में महज 10.32 वर्गमीटर का एक प्लाट 1 करोड़ 63 लाख 58 हजार रुपए में बिका। जबकि इसका बेस प्राइज मात्र 12 लाख 58 हजार रुपए था। इसके अलावा सेक्टर-15ए की एक परिसंपत्ति का बेस प्राइज 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार से 54 लाख की बढ़त के साथ बिका था। प्राधिकरण ने बताया कि रि नीलामी में सेक्टर-15ए, 53 और फेज-2 की एक एक संपत्ति , सेक्टर-47 में तीन , सेक्टर-61 की 13 परिसंपत्तियों की निलामी की गई। इसमें न्यूतम मूल्य 50 हजार रुपए से लेकर अधिकतम मूल्य 33.50 लाख का था। इन सभी की निलामी से प्राधिकरण को करीब 8.63 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।

Related Post