Site icon चेतना मंच

नोएडा की सोसायटी में टहल रही थी वृद्धा, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश की सोसाटियों में टहलना भी अब सुरक्षित नहीं रहा है। बड़े घरानों के कार चालक सोसायटी मैदान को भी हाइवे समझ बैठते हैं और अपनी कार से फर्राटा भरते है। इस उदाहदण नोएडा की एक सोसायटी में उस वक्त देखने को मिला जब एक वृद्ध महिला सोसायटी में टहल रही थी और बेसमेंट से अचानक निकली कार ने वृद्धा को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में एक तेज रफ्तार SUV बेसमेंट पार्किंग से बाहर निकली और और सामने से गुजर रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा बुरी तरह घायल हो गई। सोसायटी के लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 75 वर्षीय कृष्णा नारंग के रूप में हुई। यह घटना तब घटी जब कृष्णा सेक्टर 78 में महागुन मॉडर्न सोसायटी के अंदर शाम की सैर के लिए निकली थी।

पुलिस अधिकारी हरीश चंद्र के मुताबिक, महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने बताया कि कृष्णा नारंग सोसायटी परिसर में टहल रही थीं, तभी कार बेसमेंट से बाहर आई और उन्हें टक्कर मार दी। कार का पहिया उनके शरीर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस मृतक महिला के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। कृष्णा नारंग सोसायटी के वेनेजिया टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं।

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version