Friday, 29 March 2024

Noida News : जनपद में एकमात्र हैवी व्हीकल ड्राइविंग स्कूल में हो रहा है ‘मनमाना खेल’

Noida News :  जनपद में हल्के वाहनों (एलएमवी) के लिए तो ड्राइविंग स्कूलों की भरमार है लेकिन भारी वाहन (हेवी…

Noida News : जनपद में एकमात्र हैवी व्हीकल ड्राइविंग स्कूल में हो रहा है ‘मनमाना खेल’

Noida News :  जनपद में हल्के वाहनों (एलएमवी) के लिए तो ड्राइविंग स्कूलों की भरमार है लेकिन भारी वाहन (हेवी व्हीकल) की ड्राइविंग सीखने के लिए एक मात्र स्कूल है। इसका लाभ उठाते हुए इस स्कूल का प्रबंधन मनमानी करने से भी पीछे नहीं है। सेक्टर-69 में मौजूद इकलौते ओम साईं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के अलावा जनपद में कोई दूसरा भारी वाहनों का मोटर ट्रेनिंग स्कूल नहीं है।

Noida News :

सूत्र बताते हैं कि इस स्कूल में 35 दिनों की ट्रेनिंग देने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इसके लिए ड्राइविंग सीखने वालों को प्रतिदिन 300 रूपये का शुल्क भुगतान करना पड़ता है। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि कई लोग यहां पर विधिवत ट्रेनिंग ना लेकर एक मोटी रकम जमा करके सर्टिफिकेट हासिल कर लेते हैं। इकलौते मोटर ट्रेनिंग स्कूल की आड़ में स्कूल के संचालक अपनी मनमानी शर्तें भी लोगों पर थोप रहे हैं। यदि जिले में कोई दूसरा मोटर ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए आवेदन या प्रयास करता है तो स्कूल के संचालक एआरटीओ तथा अन्य सरकारी महकमों से दबाव डलवा कर आवेदक की राह में रोड़ा अटका देते हैं। जिसके कारण जनपद में कोई दूसरा हैवी वाहनों का मोटर ट्रेनिंग स्कूल नहीं खुल पा रहा है।

UP Nikay Chunav : जनवरी में नहीं होंगे यूपी में निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

Related Post